आदित्यपुर : अपराध की योजना बनाते  कुख्यात अपराधी छोटू राम सात गुर्गों के साथ  गिरफ्तार, गया जेल, हथियार और स्कॉर्पियो बरामद

0
Advertisements

आदित्यपुर :- आदित्यपुर पुलिस ने अपराध की योजना बनाते कुख्यात अपराधकर्मी रवि राम उर्फ छोटू राम को उसके सात सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अन्य अपराधियों में गोलू गुप्ता, सुमित गोप, अंगद प्रमाणिक, रोहित महतो, सूरज महतो, अनीश कुमार शर्मा और राजू कुमार वर्मा शामिल है. पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक स्कॉर्पियो, एक बुलेट और अलग- अलग कंपनियों के सात मोबाइल बरामद किए हैं. यह जानकारी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने मंगलवार को एस पी आफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रिपल मर्डर केस मामले में जेल से जमानत पर छूटे अपराधकर्मी छोटू राम अपने गुर्गों के साथ आदित्यपुर थाना अंतर्गत धीराजगंज इलाके में एक जगह पर बैठकर अपराध की योजना बना रहा है. जिसके बाद थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि रवि राम उर्फ छोटू राम, गोलू गुप्ता, अंगद प्रमाणिक, सूरज महतो और राजू कुमार वर्मा का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के अलावा गम्हरिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार, नीमडीह थाना प्रभारी संतान तिवारी, पुलिस अवर निरीक्षक धिरंजन कुमार, विपुल कुमार ओझा, संतोष कुमार सेन, सहायक अवर निरीक्षक खलील अंसारी, आरक्षी राघवेंद्र कुमार सिंह, भागवत महतो, नीतीश कुमार पांडे, मनोजित कुमार हेंब्रम, शिव शंकर दास के साथ सशस्त्र बल शामिल थे.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed