गोविंदपुर में मुर्गा दुकान वाले ने युवती से कर दी छेड़खानी, रंगदारी भी मांगी
Advertisements
जमशेदपुर । शहर के गोविंदपुर एक मुर्गा दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने राह चलती एक युवती के साथ छेड़खानी कर दी. भोला बगान चौक पर रविवार को घटी थी. बताया जा रहा है कि इस बीच जब युवती ने घटना का विरोध किया तब उसपर जानलेवा हमला भी किया गया. घटना के बाद युवती के बयान पर पुलिस छेड़खानी करने, जानलेवा हमला करने और एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने का केस किया है.
Advertisements
घटना का आरोपी कोई और नहीं बल्कि मुर्गा दुकान चलाने वाला जयराम है. वह सारंगबेड़ा बस्ती का रहने वाला है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि युवती सुबह 9.15 घर से निकलकर भोला बगान चौक स्थित जयराम के दुकान के ठीक बगल से गुजर रही थ तभी घटना घटी थी.