आदित्यपुर : ऑटो चालकों की पार्किंग और स्टैंड की समस्या से उपायुक्त औऱ डीटीओ को कराया अवगत
Adityapur : आदित्यपुर गम्हरिया और कांड्रा के ऑटो चालकों की पार्किंग और स्टैंड की समस्या को लेकर गुरुवार को शिक्षित बेरोजगार टेम्पो चालक संघ का एक डेलिगेशन उपायुक्त सरायकेला औऱ डीटीओ से मिला और उन्हें चालकों की समस्याओं से अवगत कराया. बता दें कि शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक यूनियन के अध्यक्ष राकेशेश्वर पांडे, महासचिव राणा सिंह के नेतृत्व में आज एक डेलिगेशन सरायकेला डीसी रविशंकर शुक्ला और सरायकेला डीटीओ एवं सरायकेला एसडीओ के साथ बैठक कर टेंपो चालक के नया ड्राइविंग लाइसेंस बनाने टेंपो का परमिट एवं फिटनेस के बारे में आ रही जटिलता को दूर करने के लिए साथ ही पूरे सरायकेला जिला में परमानेंट टेंपो स्टैंड के बारे में चर्चा की. डेलिगेशन में मुख्य रूप से यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश सिंह राधे, अयोध्या गिरी, उपेंद्र सिंह, राजेश तिवारी एवं यूनियन के मेंबर्स मौजूद रहे.