आदित्यपुर : तेजस्विनी ग्रुप की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण, 3 जनवरी से प्रशिक्षण, ग्रुप की महिलाएं मरणोपरांत देह दान करने का लिया शपथ
Adityapur : तेजस्विनी ग्रुप की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है. ग्रुप की महिलाओं को नववर्ष के पहले सप्ताह 3 जनवरी से प्रशिक्षण क्लास शुरू हो रहा है. इसको लेकर रविवार की शाम को तेजस्विनी ग्रुप की महिलाओं की आवश्यक बैठक वार्ड 17 स्थित जेएस टावर में हुई. बैठक में महिला को बताया गया कि गैर सरकारी संगठन की ओर से सभी तेजस्विनी ग्रुप की महिलाओं को प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है. महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, एंब्रायडरी, मिथिला पेंटिंग तथा कंप्यूटर ट्रेनिंग का बिल्कुल निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. महिलाओं का प्रशिक्षण कार्य 3.1.2025 से शुरू हो रहा है, जो महिलाएं ट्रेनिंग में भाग लेना चाहती हैं वे भाग लेसकती हैं. प्रत्येक प्रशिक्षण डेढ़ माह का होगा, ट्रेनिंग खत्म होने के पश्चात गैर सरकारी संगठन की ओर से उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. महिलाएं ट्रेनिंग लेकर खुद का व्यवसाय कर सकती हैं. इसके लिए उन्हें कई बैंकों से समूह लोन का भी प्रावधान दिया जाएगा. महिलाओं को फॉर्म भरने के लिए आधार कार्ड की छाया प्रति और दो पासपोर्ट साइज का फोटो लिया जाएगा. बैठक में तेजस्विनी ग्रुप की महिलाओं ने अपनी अपनी इच्छा जाहिर करते हुए समाज तथा देश के सम्मान में अपना दायित्व निर्वहन करने की बात कही. महिलाओं ने एक अच्छी सोच और अच्छी पहल के साथ मरणोपरांत उन्होंने अपना अंगदान मेडिकल के छात्रों के लिए करने का निर्णय लिया. बैठक में ग्रुप की अध्यक्ष नीतू शर्मा, नूतन कुमारी, सविता कुमारी, कनक लता, सविता कीर्तनीया, अमृता कुमारी, सुमन सिंह, अनिमा देवी, वीणा देवी, ललिता देवी, ममता देवी, गुड़िया सोनी, कुसुम देवी, उषा देवी, सुमित्रा देवी, श्वेता शर्मा, ममता कर्ण, गायत्री देवी, नीलिमा पांडे, कांति शर्मा, कविता शर्मा, पूनम कुमारी, प्रतिमा देवी, संध्या सिंह, गैर सरकारी संगठन के सदस्य मुकेश कुमार एवं संतोष कुमार उपस्थित थे.