आदित्यपुर : सरकारी कामों में बंद हो कमीशन खोरी : पद्मश्री बाबा बलिया जी महाराज

0
Advertisements

Adityapur : हिंदू सनातन धर्म की रक्षा के लिए सरकार के साथ आम जनों को भी आगे आना होगा. हिंदुस्तान एक है यह हिंदू राष्ट्र भी होकर रहेगा. लेकिन यहां सभी धर्म की समानता एक रहेगी. उक्त बातें उड़ीसा जगतसिंहपुर कटक से पधारे परम पूज्य पद्मश्री बाबा बलिया जी महाराज ने प्रेस वार्ता में आदित्यपुर में कही.
वे आदित्यपुर स्थित अटल पार्क में आयोजित हुए तीन दिवसीय गीता भागवत कथा यज्ञ में उड़ीसा के जगत सिंहपुर कटक से पधारे हैं. परम पूज्य पद्मश्री बाबा बलिया जी महाराज ने अपने वाणी से भक्तों को भागवत कथा सुनकर अनुग्रहित किया. इस मौके पर आयोजित हुए प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि सनातन धर्म रक्षा के लिए सभी का जागृत होना जरूरी है. गो माता की रक्षा हो सरकार को भी इस पहल पर गंभीरता दिखानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी मांगलिक कार्य में माता-पिता का आशीर्वाद अत्यंत आवश्यक है. हमें बेहतर समाज निर्माण के साथ पर्यावरण संरक्षण प्रकृति के प्रति प्रेम भी दिखना चाहिए नहीं तो कोरोना जैसे महामारी दोबारा हमें परेशान कर सकती है. बाबा बलिया जी महाराज ने कहा कि नशा और मादक पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए. युवाओं को इससे दूर रहना चाहिए. इस पर शासन प्रशासन को कठोरता से नियम लागू करना होगा. बाबा बलिया जी महाराज ने अपने वक्तव्य में कहा कि सड़क, पुल ,एक्सप्रेस वे, हाईवे समेत अन्य सरकारी विकास निर्माण योजनाओं में कमीशनखोरी, परसेंटेज बंद होना चाहिए। यह एक गंभीर बीमारी का रूप ले चुकी है. जो हमारे समाज के लिए घातक है. इस मौके पर इन्होंने अपने अनुयायियों को भी जागरूक किया. बता दें कि समाज सुधारने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के क्षेत्र में बेहतर प्रयास करने पर वर्ष 2022 में पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया है. आज इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन शामिल हुए. वे महाराज जी से आशीर्वाद लिये. श्री सोरेन आदित्यपुर के अटल पार्क में “गीता भागवत कथा यज्ञ” में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि धर्म एवं आध्यात्म से जुड़े ऐसे आयोजन इंसान को बेहतर जीवन शैली की ओर प्रेरित करते हैं. इस दौरान उन्होंने ओड़िया में प्रकाशित धार्मिक प्रवचनों के संग्रह “बलिया वार्ता” के हिन्दी संस्करण का विमोचन भी किया.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed