लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज में मॉक पोल का आयोजन

0
Advertisements
Advertisements

लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के प्रांगण में डिपार्मेंट आफ कॉमर्स के द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से तथा आम नागरिकों के सहयोग के उद्देश्य से मॉक पोल का आयोजन किया गया। मॉक पोल का निर्देशन डॉक्टर विजय प्रकाश एच.ओ.डी. कॉमर्स के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ.बिनोद कुमार, डॉ.रानी केशरी,डॉ विनय कुमार गुप्ता, डॉ मौसमी पॉल, डॉ संचिता भुई सेन,डॉ.प्रशांत, डॉ ऋतु कुमारी,डॉ. जया, लुशी रानी मिश्रा,प्रीति कुमारी, ऋषिता रॉय,कुमारी पूजा गुप्ता, प्रीति पांडे, अजय कुमार दीप, चन्दन कुमारी, ज्योति प्रभा,विनय कुमार, सौरभ वर्मा, पुनिता मिश्रा,मिहिर डे तथा महाविद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित थे।
डॉ विजय प्रकाश जी ने मॉक पोल के संदर्भ में बताया कि विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से तथा जो प्रथम बार मतदान कर रहे हैं वह कैसे मतदान करेंगे, कैसे लाइन लगेंगे, कैसे वह अपने आधार संख्या और अपने वोटर कार्ड को पंजीकृत कराते हुए, पीठासीन अधिकारी से मिलते हुए, उंगली पर स्याही का निशान लगाते हुए वोट करेंगे। डॉक्टर विजय प्रकाश और डॉ अरविंद पंडित ने कहा ऐसा आयोजन विद्यार्थियों को समाज में जागरूकता लाने के लिए प्रेरित करेगा तथा इसी प्रकार का जो भी आयोजन होगा वह जनहित के लिए और विद्यार्थियों को आगे नेतृत्व प्रदान करने के लिए हमेशा हमेशा प्रेरित करता रहेगा। मौके पर प्राचार्य डॉक्टर बी एन प्रसाद मौजूद थे और उन्होंने भी कहा कि वोट शत प्रतिशत तभी सफल हो पाएगा जब लोग जागरूक होंगे और अपने घरों से निकल करके मतदान केंद्र तक जाएंगे।। बच्चों पर और उनके कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि वह खुद तो वोट करेंगे ही करेंगे साथ ही साथ लोगों को प्रेरित भी करेंगे। बड़े बुजुर्गों और दिव्यांगों को भी मतदान केंद्र तक पहुंचाएंगे और समाज में अपनी एक प्रगाढ़ भूमिका स्थापित करेंगे जिससे महाविद्यालय का तो नाम होगा ही होगा वरन बच्चों का जो ओवरऑल डेवलपमेंट है, नैतिक सपोर्ट है वह भी मजबूत होगा। कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलानुशासक और लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर अशोक कुमार झा भी इस अवसर पर मौजूद थे और उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा एक-एक वोट कीमती है, एक-एक वोट की जरूरत होती है सरकार बनाने के लिए। एक-एक वोट से फर्क पड़ता है इसलिए आप सभी बच्चे शिक्षक और मैं खुद 13 नवंबर 2024 के दिन मतदान करने मतदान केंद्र पर जाऊंगा और जलपान से पहले मतदान करूंगा क्योंकि पहले मेरा राज्य है, देश है और तब हमारा शहर जमशेदपुर है और मैं हूं।

Advertisements
Advertisements

महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर रैली निकाली गई तथा रैली निकालकर सड़कों पर राहगीरों को तथा गांव के लोगों को जागरूक किया गया कि वोट करने जाना है – नई सरकार बनानी है तो एक-एक वोट महत्वपूर्ण है, वोटिंग कैंपेन को नेतृत्व डॉ रितु कर रही थी। नारा लगाते हुए एनसीसी कैडेट्स आगे बढ़ रहे थे कह रहे थे उम्र है 18 मतदान करना हक है हमारा।। बड़े हो या बुजुर्ग, दिव्यांग हो या फिर महिला सभी को वोट करने जाना है। याद रखें साथियों 13 नवंबर का दिन झारखंड राज्य का महत्वपूर्ण दिन है इसलिए अपने घरों से निकलकर वोट डालने जरूर जाएं।।

Thanks for your Feedback!

You may have missed