एक तरफ चुनाव आयोग की हो रही थी पीसी और दूसरी तरफ मंत्री बन्ना गुप्ता तोड़वा रहे थे हिल व्यू कालोनी का स्वागत द्वार : रिक्की केशरी

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर । जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के निजी सचिव रिक्की केशरी ने 2016 में हिल व्यू कालोनी में विधायक निधि से निर्मित स्वागत द्वार को तोड़कर फेंक देने पर गहरी नाराजगी जताई है. श्री केशरी ने मांग की है कि उक्त स्वागत द्वार को यथास्थान लगाया जाए. उन्होंने आशंका जताई कि इस स्वागत द्वार को गिराने में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का भी हाथ हो सकता है. वह अपना पॉवर का बेजा इस्तेमाल कर ऐसा कर सकते हैं.

Advertisements
Advertisements

मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन अधिकारी को सरयू राय के हवाले से लिखे पत्र में श्री केशरी ने कहा कि मानगो नगर निगम के अंतर्गत आते हिल व्यू कालोनी के स्वागत द्वार को जिस तरीके से तोड़कर फेंक दिया गया, वह बेहद आपत्तिजनक है. यह स्वागत द्वार सरयू राय ने पश्चिमी जमशेदपुर का विधायक रहते हुए विधायक निधि से बनवाया था.

श्री केशरी ने कहा कि यह हरकत सरासर गलत, अन्यायपूर्ण और सरकारी धन का दुरुपयोग है. इस संबंध में जब मानगो नगर निगम के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि द्वार काटने/गिराने के संबंध में किसी किस्म का आदेश कहीं से भी नहीं आया है. अगर कहीं से आदेश नहीं आया तो फिर यह स्वागत द्वार गिराया कैसे गया?

सरयू राय के पीए रिक्की केशरी ने आरोप लगाया कि यह एक साजिश के तहत की गई हरकत है और इसमें मानगो नगर निगम का भी हाथ प्रतीत होता है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मानगो नगर निगम जमशेदपुर पश्चिम के विधायक और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के ईशारे पर चल रहा है. ऐसा लगता है कि मंत्री के ईशारे पर ही यह कुकृत्य किया गया है. यह उन्हीं की सोची-समझी साजिश का नतीजा है.

See also  बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र (44) के 2024 विधानसभा चुनाव परिणाम - 5वें राउंड के आंकड़े

स्वागत द्वार उस दिन तोड़ा गया, जिस दिन चुनाव की घोषणा हो रही थी. दिल्ली में मुख्य चुनाव आयोग झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के संबंध में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे. मंगलवार से ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. उस स्थिति में स्वागत द्वार को गिराने का काम हुआ.

उपायुक्त से मांग की है कि उक्त स्वागत द्वार को अतिशीघ्र उसके पुराने स्थान पर खड़ा किया जाए और इस कुकृत्य को जिन लोगों ने भी अंजाम दिया है, उनकी शिनाख्त कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

Thanks for your Feedback!

You may have missed