उलीडीह कालिंदी बस्ती में पांच घरों में चोरी

0
Advertisements

जमशेदपुर । उलीडीह थाना अंतर्गत कालिंदी बस्ती में बीती रात चोरों ने पूरी रात घूम कर आराम से चार मकान में घुसकर कुल पांच मोबाइल और मायके आई बेटी का गहना चोरी कर आराम से चलते बने. चोरी की घटना की शिकायत करने पीड़िता सुनीता कालिंदी सुबह उलीडीह थाना गई थाना में मौजूद अफसर ने कहा कि एक दिन बाद शाम को आइएगा तब मामला दर्ज होगा. साथ ही एक फर्जी नंबर लिखवा दिया जिस पर सुनीता बार-बार फोन कर रही थी लेकिन नंबर बंद और व्यस्त बता रहा था. स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को मोहल्ले में बुला कर मामले की जानकारी दी.

Advertisements

देर रात चार घरों से कुल पांच मोबाइल की चोरी हो गई. मायके आई सरस्वती गोप की कान की बाली जिसकी कीमत लगभग 20, 000 थी. थानेदार को फोन कर मामले की जानकारी दी. विकास सिंह ने कहा कि जल्द पाली बनाकर बस्ती के युवक अपने मोहल्ले में टॉर्च, लाठी, डंडा लेकर सीटी बजाकर पहरेदारी करेंगे.

गंगा गोप की एक मोबाइल फोन, उदय गोप की एक मोबाइल फोन, अनिल गोप की एक मोबाइल फोन, सरस्वती गोप की 20000 के जेवरात, सुनीता कालिंदी का दो मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, हेडफोन और चार्जर की चोरी हुई है.

See also  बंगाल ने रोका आलू, झारखंड में सब्जियों के दाम में उछाल

Thanks for your Feedback!

You may have missed