टाटानगर स्टेशन के डायरेक्टर 30 सितंबर को होंगे रिटायर, दो दिनों पूर्व ही दे दी गई विदाई

0
Advertisements

जमशेदपुर । टाटानगर रेलवे स्टेशन के निदेशक एएल राव और मंडल ट्रैफिक इंस्पेक्टर एमके चौधरी एक दिन के बाद रिटायर हो रहे हैं, लेकिन रेल कर्मचारियों ने उन्हें दो दिनों पूर्व ही विदाई दे दी है. इस बीच उनके बेहतर स्वास्थ्य की भी काम रेल अधिकारियों, सहकर्मियों और रेल कर्मचारियों ने की है. रेल कर्मचारियों ने शनिवार को टाटानगर स्टेशन के सभागार में दोनों के विदाई समारोह का आयोजन किया.

Advertisements

विदाई समारोह में मुख्य रूप से टाटानगर के एरिया मैनेजर अभिषेक सिंघल, स्टेशन अधीक्षक ओपी शर्मा, जी के मांझी, मुख्य टिकट निरीक्षक एएन शिव, वाणिज्य निरीक्षक शशि कुमार, कैटरिंग इंस्पेक्टर राकेश कुमार आदि मौजूद थे.

एरिया मैनेजर ने कहा कि एल राव ने स्टेशन की व्यवस्था को काफी सुदृढ़ बनाया था. एमके चौधरी को टाटानगर और आसपास के सभी रेलवे प्वाइंट सिग्नल पैनल की जानकारी थी. आपात स्थिति में परिचालन सामान्य रखने में मदद मिलती थी. रेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने दोनों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी. समाचार लिखे जाने तक स्टेशन निदेशक का पोस्ट अबतक खाली है पड़ा हुआ है.

See also  2024 में सबसे ज्यादा टैक्स अदा करने वाले सेलेब्रिटी: शाहरुख खान बने टॉप टैक्स पेयर

Thanks for your Feedback!