प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था के रक्तदान शिविर में पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजय सेठ…
आदित्यपुर : प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था के चौथे महा रक्तदान शिविर में केंद्रीय मंत्री संजय सेठ रविवार को आदित्यपुर भगवती एन्क्लेव पहुंचे. यहां पर उन्होंने शिविर का उद्घाटन फीता काटकर और उनके चित्र पर मार्ल्यापण करके किया. इस बीच समारोह में उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा दूसरा कोई भी दान नहीं होता है. इससे किसी को जीवन दान मिलती है और जीवन का दान सबसे बड़ा होता. उन्होंने रक्तदान को गो दान और कन्यादान के बराबर कहा है. संस्था के संरक्षक ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि कोराना काल में रक्त की कमी हो गई थी. कई लोगों की मौत रक्त के अभाव में हो गई थी. इसी को ध्यान में रखते हुए पिछले 4 सालों से महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में सुबह ही लोग बड़ी संख्या में रक्तदान कर रहे हैं.