जियो के बाद एयरटेल ने भी अपने रिचार्ज किए महंगे, 179 रुपए का प्लान अब हुआ 199 रुपए का…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- जियो के बाद अब एयरटेल ने भी अपने मोबाइल रिचार्ज महंगे कर दिए हैं। मोबाइल टैरिफ में 21% तक की बढ़ोतरी की गई है। सुनील भारती मित्तल की टेलीकॉम कंपनी एयरटेल का कहना है कि वह 3 जुलाई से मोबाइल टैरिफ में संशोधन कर देगी और बढ़ा हुआ प्लान लागू कर दिया जाएगा। अभी एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान 179 रुपए है। इसकी कीमत बढ़ाकर 199 रुपए हो जाएगी। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डाटा मिलेगा। 265 रुपए का जो अभी प्लान मिलता है। उसका दाम बढ़ाकर 299 रुपए कर दिया गया है। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेट प्रतिदिन दिया जाएगा।
एंट्री लेवल प्लान में हुई 70 पैसे प्रतिदिन की बढ़ोतरी
एयरटेल का कहना है कि भारत में दूरसंचार कंपनियों को वित्तीय रूप से मजबूत बिजनेस मॉडल बनाना चाहिए और इसके लिए एवरेज रिवेन्यू पर यूज ₹300 से ऊपर होना चाहिए। उनका कहना है कि वह एंट्री लेवल प्लान में 70 पैसे प्रतिदिन की बढ़ोतरी कर रहे हैं।
रिचार्ज की कीमत बढ़ने पर एयरटेल के शेयर आसमान पर
एयरटेल के रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी के बाद उनका शेयर रिकॉर्ड स्तर पर आसमान पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान शेयर ने 1536 रुपए का स्तर छुआ। हालांकि बाद में यह कुछ नीचे आया और 1.82% की गिरावट के साथ 1449 रुपए पर बंद हुआ। इस साल इसका शेयर 43% चढ़ा है।
कंपनी का मुनाफा घटा लेकिन राजस्व में हुई बढ़ोतरी
एयरटेल कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा 10.52 प्रतिशत घट गया है। मुनाफा घटकर 7467 करोड रुपए रह गया है। पिछले वित्तीय साल में यह मुनाफा 8345 करोड रुपए था। वहीं दूसरी तरफ कंपनी के राजस्व में बढ़ोतरी हुई है। राजस्व 8% बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष में राजस्व बढ़कर 1.50 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है। पिछले भी 30 वर्ष में यह राजस्व 1.39 लाख करोड़ रुपए था।
जियो ने भी अपने प्लान में की 25% तक वृद्धि
रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतें 25% तक बढ़ा दी हैं। इसकी घोषणा गुरुवार को ही कर दी गई थी। जियो के नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से लागू हो जाएंगे। 239 रुपए वाला प्लान 299 रुपए में मिलेगा और सबसे सस्ता 155 रुपए का प्लान अभी 189 रुपए में मिलेगा।
जानिए किस प्लान की कितनी बढी कीमत
प्रीपेड प्लान, मौजूदा प्राइस, नया प्राइस, वैलिडिटी बेनिफिट्स
अनलिमिटेड वॉयस प्लान
179 रुपए, 199 रुपए, 28 दिन, 2GB, 100 एसएमएस पर डे
455 रुपए, 509 रुपए, 84 दिन, 6GB 100 एसएमएस पर डे
1799 रुपए , 1999 रुपए, 365 दिन 24 जीबी डाटा 100 एसएमएस पर डे
डेली डाटा प्लान
265 रुपए, 299 रुपए , 28 दिन, 1GB उत्तर 100 एसएमएस पर डे
299 रुपए,349 रुपए, 28 दिन डेढ़ जीबी डाटा 100 एसएमएस पर दे
359 रुपए,409 रुपए, 28 दिन, ढाई जीबी डाटा, 100 एसएमएस पर डे,
399 रुपए,449 रुपए, 28 दिन, 3 जीबी डाटा 100 एसएमएस पर डे
479 रुपए, 579 रुपए ,56 दिन, डेढ़ जीबी डाटा पर डे, 100 एसएमएस पर डे
549 रुपए, 649 रुपए, 56 दिन, 2GB पर डे 100 एसएमएस पर डे
719 रुपए, 859 रुपए ,84 दिन, डेढ़ जीबी डाटा पर डे 100 एसएमएस पर डे
839 रुपए, 979 रुपए, 84 दिन, 2GB पर डे 100 एसएमएस पर डे
2999 रुपए , 3599 रुपए, 365 दिन 2GB पर डे 100 एसएमएस पर डे
डाटा ऐड ऑन
19 रुपए, 22 रुपए, एक दिन, 1GB
29 रुपए, 33 रुपए, एक दिन, 2GB, 65 रुपए, 77 रुपए, प्लान वैलिडिटी, 4GB
पोस्टपेड प्लान
मौजूदा मंथली प्राइस, नया मंथली प्राइस, बेनिफिट्स
399 रुपए, 449 रुपए, एक कनेक्शन रोलओवर के साथ 40 जीबी
499 रुपए, 549 रुपए, एक कनेक्शन रोलओवर के साथ 75 जीबी डाटा
599 रुपए, 699 रुपए, दो फैमिली, कलेक्शन रोल ओवर के साथ 105 जीबी डाटा
999 रुपए, 1199 रुपए चार फैमिली कनेक्शन, रोल ओवर के साथ 190 जीबी डाटा।