झारखंड में हीटवेव का येलो अलर्ट किया गया जारी
जमशेदपुर : झारखंड मौसम विभाग की ओर से पूरे झारखंड में ही हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. एक बार फिर से झारखंड झुलसाने वाली गर्मी की चपेट में है. इस बीच गढ़वा में एक व्यक्ति की लू से मरने की भी सूचना मिल रही है. हीटवेव को लेकर जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक आम लोगों को अलर्ट कर रहा है. बताया जा रहा है कि 17 जून से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. इसके बाद बारिश भी हो सकती है. फिलहाल देश के पश्चिमी भागों से गर्म लहर चलने के कारण हीटवेव की स्थिति उत्पन् हुई है. हीटवेव के कारण आम लोगों का घरों से निकलना दूभर हो रहा है. पलामू का तापमान 45.6 डिग्री, सरायकेला का 44.1 डिग्री, रामगढ़ का 43.7 डिग्री, जमशेदपुर का 44 डिग्री, रांची का 40.2 डिग्री और गढ़वा का अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री पर पहुंच गया है. जहां एक ओर हीटवेव से आम लोग परेशान हैं वहीं बिजली की आंख-मिचौनी ने भी लोगों को कम परेशान नहीं कर रखा है. एक तो झुलसाने वाली गर्मी में पंखा और कूलर काम नहीं कर रहा है वहीं बिजली विभाग कम बिजली मिलने का रोना रो रहा है.