आलमगीर की तरह ही तो नहीं होने वाला है आईएएस मनीष रंजन का हाल

0
Advertisements
Advertisements

रांची:  झारखंड के लिए अब आईएएस मनीष रंजन का नाम काफी बड़ा हो रहा है. इसके पहले तक लोग उन्हें कम ही जानते थे. जब से उनका नाम योजना में कमीशन घोटाला से जुड़ गया है तब उनका नाम और बड़ा हो गया है. कड़क मिजाजी मनीष रंजन ने ईडी की ओर से भेजे गए पहले समन को हल्के में लिया था, लेकिन जब दूसरा समन भेजा गया तब उन्हें लगा कि नहीं जाने पर उनकी गर्दन और ज्यादा फंस सकती है. ऐसे में मंगलवार को वे ईडी दरबार समय पर पहुंच गए.

Advertisements
Advertisements

चेहरे पर लगाया था मास्क

मनीष रंजन जब ईडी दरबार में पहुंचे थे चेहरे पर मास्क लगा हुआ था. मीडिया साथी उनसे कुछ सवाल जवाब भी करना चाह रहे थे, लेकिन उन्होंने मौका नहीं दिया. सीधे ईडी दरबार में चले गए. मनीष रंजन से पूछताछ के दौरान ईडी को और क्या-क्या हाथ आता है यह तो कुछ घंटों के बाद ही पता चल सकेगा.

See also  गढ़वा में रामनवमी जुलूस के दौरान रथ में लगी आग, फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा...

Thanks for your Feedback!

You may have missed