अन्जनेया इस्पात कंपनी का हुड़का जाम करेंगे परिजन, कम मुआवजा से भड़के परिजन

0

मृत मजदूर फ़ाइल फ़ोटो

Advertisements
Advertisements

गम्हरिया :  गम्हरिया के अन्जनेया इस्पात कंपनी में पिछले 25 मई को हुई बबलू दास की मौत के मामले में प्रबंधन की ओर से मात्र ढाई लाख रुपये ही मुआवजा के रूप में दिये जाने के कारण परिवार के लोग काफी भड़के हुए हैं. परिजनों ने कंपनी का हुड़का जाम करने की भी चेतावनी दी  है. उनका कहना है कि इसके लिए बस्ती के लोग भी उनका पूरा सहयोग करने वाले हैं.

Advertisements
Advertisements

पूरे मामले की जांच की मांग

परिवार के लोगों का कहना है कि बबलू घटना के दिन कंपनी में काम करने के लिए गया हुआ था. ऐसे में उसकी आखिर कैसे मौत हो गई. अगर मौत हुई तो उसका सटीक मुआवजा मिलनी चाहिए. परिजनों ने बताया कि बबलू की बहन की शाद 20 जून को होने वाली है. इतने कम रकम में बहन की शादी कैसे होगी.

See also  टाटा स्टील यूआईएसएल ने कदमा में 1000 केएलडी पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन, पर्यावरणीय स्थिरता की ओर एक कदम

Thanks for your Feedback!

You may have missed