मुकेश खन्ना ने पूछा कौन बनेगा Shaktimaan? यूजर्स ने Guess कर डाला इस टीवी एक्टर का नाम…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- शक्तिमान छोटे पर्दे का सबसे शानदार सुपरहीरो शो में से एक रहा था। मुकेश खन्ना  के इस धारावाहिक की चर्चा आज भी की जाती है। सोशल मीडिया पर मुकेश ने एक वीडियो शेयर कर फैंस से अगला शक्तिमान बनने के लिए एक्टर के बारे में पूछा है। जिसको लेकर अब यूजर्स ने इस टीवी एक्टर का नाम ले डाला है।

Advertisements
Advertisements

अभिनेता मुकेश खन्ना  का सुपरहीरो शो शक्तिमान इतना अधिक प्रसिद्ध रहा, जिसकी चर्चा अब तक होती है। लंबे वक्त से नए शक्तिमान को लेकर चर्चा चल रही है। इस बीच मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर अगले शक्तिमान  को लेकर सवाल पूछ लिया है।

जिस पर यूजर्स ने बिना देरी करते हुए एक मशहूर टीवी एक्टर और बॉलीवुड सुपरस्टार का नाम ले डाला है। आइए जानते हैं कि फैंस आने वाले समय में किसे शक्तिमान के रूप में देखना चाहते हैं।

यूजर्स ने लिया इन एक्टर्स का नाम

मुकेश खन्ना ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने फैंस से कहा है कि आप लोग ही बताइए कि आने वाले समय में किस एक्टर को शक्तिमान बनना चाहिए।मुकेश के इस वीडियो के बाद तमाम यूजर्स ने वीडियो में कमेंट कर नए शक्तिमान के नाम का सुझाव दे डाला है।

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- मोहित रैना वो एक्टर हैं, जो आपके बाद शक्तिमान की भूमिका को बहुत अच्छे से निभा सकते हैं।

दूसरे यूजर ने मोहित रैना के साथ-साथ हिंदी सिनेमा के एक्शन किंग विद्युत जामवाल का नाम भी लिया है। इस तरह से तमाम लोग अगले शक्तिमान के लिए मोहित रैना का नाम गेस कर रहे हैं।

See also  अनाथालय से वायरल स्टार और यूट्यूबर बनीं 'गायू', "ये हैं मेरे प्यारे प्यारे राइस" से शुरू हुई कहानी, आज लाखों दिलों पर राज कर रही है गायत्री...

महादेव का रोल कर चुके हैं मोहित

मोहित रैना टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम रहे हैं। मौजूदा समय में वह फिल्मों और वेब सीरीज की दुनिया में शोहरत कमा रहे हैं। लाइफ ओके के माइथोलॉजिकल शो देवों के देव महादेव में मोहित भगवान शिव शंकर की भूमिका को निभा चुके हैं।

इस शो के बाद से उनकी किस्मत एक दम से चमक गई और भोलेनाथ के इस रोल के लिए वह फैंस के फेवरेट बन गए।

रणवीर सिंह का आया था नाम

इससे पहले शक्तिमान फिल्म के लिए अभिनेता रणवीर सिंह का नाम सामने आया था। जिसको लेकर मुकेश खन्ना ने नाराजगी व्यक्त की थी। हालांकि आने वाले समय में कौन शक्तिमान बनेगा ये देखना दिलचस्प रहेगा।

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed