ठेकेदार की लापरवाही से खाई में गिरी बाइक

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड के हाता चेकपोस्ट के पास सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार की लापरवाही से बाइक सवार बगल की खाई में गिर गया. खाई पुलिया के कारण बनी हुई और लोग डायर्वसन से किसी तरह से आना-जाना कर रहे थे. घटना में बाइकचालक को गंभीर चोटें आई है. उसका ईलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.
Advertisements

Advertisements

लोगों ने बैरियर लगाने की मांग की
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वहां पर बैरियर लगाने की मांग ठेकेदार से की है. घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति राजनगर का रहने वाला है और उसका नाम लखाई सोय है और वह अपने ससुराल नाटो की तरफ जा रहा था. इसके पहले ही आज सुबह हादसा हो गया.
