सांसद विद्युत महतो के खिलाफ गोलबंद हुए ग्रामीण, सड़क नहीं बनाने पर भड़के ग्रामीण

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : हेंसड़ा से लेकर पालीडीह तक करीब 3 किलोमीटर तक की सड़क सांसद विद्युत महतो की ओर से पिछले 10 सालों के बाद भी नहीं बनवाए जाने के कारण गांव के लोग गुरुवार को गोलबंद हो गए. लोगों ने रैली निकालकर और हाथों में तख्तियां लेकर सांसद विद्युत वरण महतो का विरोध किया. लोगों ने साफ कहा कि वे विद्युत वरण महतो को इस बार वोट नहीं देने वाले हैं. जो विकास करेगा उसी को वोट देंगे.

Advertisements
Advertisements

एनएच 220 का मुद्दा उठाया

गांव के लोगों का कहना है कि पोटका के एनएच 220 में करीब तीन किलोमीटर तक सड़क बेहद खराब है. सड़क जर्जर होने के साथ-साथ गड्ढ़े भी हो गए हैं. सड़क से धूल उड़ती है और यह लोगों के लिए परेशानी का शबब बना हुआ है. घर से बाहर निकलना या बाहर कपड़े सुखाने तक में परेशानी हो रही है.

See also  झारखंड पेयजल घोटाले की ACB ने शुरू की जांच, 59 करोड़ की वित्तीय गड़बड़ी में कई अफसर संलिप्त...

Thanks for your Feedback!

You may have missed