आकाश इंस्टिट्यूट के 10वी एवं 12वी सीबीएसई छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन…
लोक आलोक न्यूज डेस्क:-आकाश इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर से अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से अपने संस्थान की शान बढ़ाई है। इन छात्र- छात्राओं ने न केवल अपने नाम को राज्य स्तर पर बल्कि संपूर्ण देश में भी ऊंचाई पर पहुँचाया है। दिनांक 13-05-2024 को घोषित 10वीं और 12वी सीबीएसई परीक्षा के परिणाम में, आकाश इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं ने राज्य में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त किया है। यह सफलता संस्थान की योजनाबद्ध रणनीति का प्रमाण है। संस्थान एक तरफ जहाँ प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाती है तो दूसरी तरफ बोर्ड एग्जामिनेशन पर भी उतना ही प्रभावी एवं योजनाबद्ध तरीके से उन्हें प्रशिक्षित करती है। जिसके परिणामस्वरूप यहाँ के छात्र छात्राओं ने प्रत्येक वर्ष सबसे उत्कृष्ट परिणाम देने में कामयाब हुए हैं।
खुशी जहाँ 10वी सीबीएसई की परीक्षा में कुल 98.80% अंक लाकर संस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त की है वही सुलग्ना बसाक ने 12वीं सीबीएसई में कुल 97.80% अंक प्राप्त की है।
खुशी आगे एक सफल डॉक्टर बनना चाहती है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने स्वरुप उन्होंने आकाश इंस्टिट्यूट के दो वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स कक्षा 9वीं से 10 वीं के साथ साथ दो वर्षीय मेडिकल व बोर्ड परीक्षा के लिए दाखिला लिया है। खुशी शुरुआत से ही एक बहुत ही सुसंगत छात्रा रही है और उसने अपनी सभी कक्षाओं और परीक्षणों को पूरी ईमानदारी से लिया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि वह आने वाले वर्षों में नीट के परीक्षा में अपनी कठिन परिश्रम से बहुत अच्छा परिणाम हासिल करेगी ।
संस्थान के निदेशक, श्री राजेश प्रसाद जी, सह निदेशक रमन प्रसाद एवं शिक्षकगण ने छात्रों को सफलता पर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें मोटिवेशन एवं गाइडेंस दिया, गौरतलब है कि संस्थान के कक्षा 10वी सीबीएसई में करीब 88% छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक एवं 12वी सीबीएसई में करीब 62% छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, परिणाम की खोज अभी भी जारी है।
शिर्ष छात्र-छात्राओं का विवरण:
XII-CBSE 2024
1.SULAGNA BASACK-97.8
2.-Bhavika Shree97.2
3.MANAV DALMIA-97
4.Pragya kumari-96.6
5.ANSHU PRIYA-96.6
6.Anwesha Manna-95.8
7.SAHIL KUMAR SRIVASTAVA-95.6
8.Debmalya Chakraborty-95
9.Jakka Sharat-94.4
10.Aditya Kumar-94.2
11 .SHREYOSI NANDY-94
12. NIKITA SOREN-93.8
13. AMIT KUMAR SINHA-93.6
14.Krish kumar-93
15. SHIKA PODDAR-93
16. Shristi Singh-92
17.Sharnbhavi Prakash-90.8
18.SAAKSHI AGARWAL-90.8
19.Palak Sood-90
20 .SAANYAKRITI89.8
21. Shruti mandal-89.4
22. Maneet kaur bindra-89.2
X-CBSE 2024
1.Khushi-98.8
2.PRANAY KANT-97.2
3.RASHI RANJAN-97.2
4.-Jagriti Barick97
5.Aditi Rai-96.8
6.Soham Dolui-96
7.Shubhangi Singh-95.8
8.Dipali Singh-95.6
9.Ashwini Kumar Tripathy-95.6
10.satyam Mishra-95.6
11.Ayan Ahmed-95.6
12 .Sahel Kumar Srivastava-95.6
13 .Utsav Kumar-95.4
14.Arna Roy-95.4
15 .Sarthak Kumar-95.2
16.Swastika Mukhopadhyay-95
17.Ayush Tiwari-94.6
18.-ADHIRAJ SEN94.6
19.Shreya Kumari-94.6
20.ADITYA GAUTAM-94.2
21.Preet Singh-94.2
22.BIVESH SHAW-94
23.Subhangi Chatterjee-94
24.Abhigyan Prakash-93.8
25.Aritra Majhi-93.8
26.Aimen Faria-93.6
27.Sunidhi Priya-93.4
28.Rajshree-93.4
29.Sambhavi Mahato-93.4
30.Aman Kumar-93.2
31.Ishani Thakur-93.2
32.Shruti Sneha-93.2
33.Nandini maheshweri-93
34.Garima Yadav-93
35.Anshul-93
36.Aniruddh paul-92.6
37.Soumil Sahoo-92.2
38. Shashwat Subham Raj-92.2
39.Ribik Nath-92
40 .Rudrakshi Singh-92
41 .Satya kinkar sen-91.8
42.Riya Singh-91.43
43. Samridhi Rathore-91.4
44.Veenita Mukhi-91
45. Abijeet Sumbrui-91
46. Ashmit Das-90.8
47. SUBHRANIL DAS-90.8
48.Prabhakar shekhar-90.8
49.SUBHRA NIL DAS-90.8
50.Arush Singh-90.6
51. TANISHA KUMARI-90.4
52.Shubhangi Chatterjee-90.2
53. RAJ KUMAR NAYAK-90
54. Vivek Kumar Singh-90