बंदगांव में शांतिपूर्ण रहा मतदान, महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
बंदगांव।सिंहभूम लोकसभा संसदीय क्षेत्र के बंदगांव प्रखंड में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान समपन्न हुआ। प्रखंड के कुछ नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। सुबह से ही बूथों पर पुरुषों के अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या काफी देखी गई। नक्सल प्रभावित क्षेत्र कंसारा बूथ में सुबह 5 वजे से ही मतदाताओं का लंबी कतारें देखी गयी। बूथ संख्या 27 इन्द्रूवा के कंसार बूथ में लगभग एक घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ। वही बूथ संख्या 31 नकटी में लगभग 28 मिनट तथा कराईकेला बूथ संख्या 47 में मतदान के दौरान लगभग 18 मिनट तकनीकी खराबी के कारण मतदान बाधित रहा। सुरक्षा को लेकर कराईकेला से लेकर टेबो, चाकी, बंदगांव के अलावे सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बूथो में सीआरपीएफ, बीएसएफ व जिला पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। समाचार लिखे जाने तक कही से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नही है।