विमेंस विवि व ग्रेजुएट कॉलेज में इंटर में नामांकन प्रक्रिया शुरू

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर। मैट्रिक परिणाम जारी होने के बाद इंटर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जमशेदपुर के डिग्री कॉलेजों में इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू हो गई। विद्यार्थी कॉलेजों की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी में इंटरमीडिएट में नामांकन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू हो गई। छात्राएं कॉलेज से आवेदन प्राप्त कर सकती हैं। वहीं ग्रेजुएट कॉलेज में सोमवार से इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाने लगे हैं। आवेदन के लिए छात्राओं को 250 रुपये का शुल्क देना होगा। वेबसाइट पर 30 मई तक आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद मैट्रिक में प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। कॉलेज में नामांकन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 3 जून को जारी की जाएगी। चूंकि इस बार जैक ने विश्वविद्यालय के अंगीभूत डिग्री कॉलेजों में इंटर नामांकन के लिए सीटें 30 प्रतिशत घटा दी हैं, इसलिए आशंका है कि पहली ही मेधा सूची में सीटें भर जाएंगी। अलग-अलग संकायों में इस बार डिग्री कॉलेजों में सिर्फ प्रति संकाय 384 सीटों पर नामांकन लिया जाना है। पहले 512-512 सीटों पर नामांकन लिया जाता था। ग्रेजुएट कॉलेज के अलावा एलबीएसएम कॉलेज में भी इसी हफ्ते से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं, को-ऑपरेटिव कॉलेज में भी एक मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विमेंस विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 29 अप्रैल से इंटरमीडिएट में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। छात्राएं छात्राएं विवि के बिष्टुपुर स्थित कैंपस के सामान्य शाखा से नामांकन फार्म प्राप्त कर सकती हैं। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 मई निर्धारित की गई है। छात्राओं के आवेदनों के आधार पर 15 मई को नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी की जाएगी और 16 मई से 22 मई तक नामांकन लिया जाएगा। विवि प्रशासन का कहना है कि झारखंड अधिविद्य परिषद ने इस बार प्रत्येक संकाय के लिए 384 सीटें निर्धारित की है। इसलिए संकायवार 384 सीटों पर ही नामांकन लिए जाएंगे। विमेंस यूनिवर्सिटी में इंटर में नामांकन लिए जाने से छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी। क्योंकि छात्राएं विमेंस यूनिवर्सिटी एवं ग्रेजुएट कॉलेज फॉर विमेंस में ही इंटर की पढ़ाई करने को प्राथमिकता देती हैं।

Advertisements
Advertisements

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed