फायरिंग कर रंगदारी मांगने वाले बदमाशों को दबोचा…

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर । शहर के उलीडीह में रंगदारी के लिए फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में शहर की पुलिस को सफलता हाथ लगी है. दोनों के खिलाफ उलीडीह थाने में वैद्यनाथ साहू की ओर से मामले दर्ज कराया गया था. घटना के दिन ही आरोपियों की पहचान दुकानदार ने कर ली थी. इसके बाद इसकी लिखित शिकायत भी की थी. इसका खुलासा खुद सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने आज पत्रकारों के बीच किया.
Advertisements

Advertisements

मानगो और उलीडीह का है दोनों बदमाश
बदमाशों की बात करें तो मानगो संजय पथ का विवेक तिवारी और उलीडीह लक्ष्मणनगर का आकाश गिरी शामिल है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, दो जिंदा गोली, कारतूस, मैंगजिन, बाइक आदि बरामद किया है.
