45 वर्षीय महिला का शव बरामद , लू लगने से मौत की आशंका
धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप मृत अवस्था में 45 वर्षिय एक महिला का शव बरामद रेल पुलिस ने रविवार को बरामद किया। महिला के पास प्लास्टीक का थैला रखा था। देखने से ऐसा प्रतित हो रहा था कि महिला साल पत्ता या फिर दतवन बेचती थी। आशंका जतायी जा रही है रकि महिला की मौत लू लगने से हुई है, हालांकि इसकी पुष्टी अभी तक नही हो पायी है। महिला के रेल पुलिस द्वारा आसापास के लोगों से शव को पहचनवाने का प्रयास किया गया, लेकिन महिला की पहचान समाचार लिखे जाने तक नही हो पायी है। रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजवाया है। महिला बैंच पर बैठी हुई और अपनी बाई ओर बेंच पर गिरी हुई अवस्था में थी । उसके नाक से खुन निकल रहा था