लोको पायलट ने दिव्यांगों से मांगी क्षमा , दिव्यांगों ने शिकायत लिया वापस
जमशेदपुर। लखनऊ स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के दिव्यांग छात्रों ने टाटानगर रेल थाना से शिकायत वापस ले लिया। ज्ञात हो कि नीलांचल एक्सप्रेस ड्यूटी खड़गपुर के लोको पायलट ने अपने व्यवहार के लिए दिव्यांगों से क्षमा मांग ली। वहीं, दिव्यांगों के टूटे व्हीलचेयर का जुर्माना भी दिया। टाटानगर रेल थाना में रेल अधिकारियों के समक्ष विवाद खत्म करने की कार्रवाई हुई है।
ये था मामला :
मालूम हो कि लखनऊ के 40 दिव्यांग नीलांचल एक्सप्रेस से जमशेदपुर मोहन आहूजा स्टेडियम में बैडमिंटन खेलने आ रहे थे लेकिन टाटानगर में लोको पायलट ने दिव्यांगों कोच को प्लेटफार्म से बाहर ही रोक दिया था। जिसका विरोध करने पर लोको पायलट ने दिव्यांगों से अभद्रता की थी।