गोबिंदपुर में आजसू पार्टी की लिट्टी पार्टी सह मिलन समारोह का हुआ आयोजन , केंद्रीय नेतृत्व द्वारा मनोनीत सभी पदाधिकारियों का हुआ स्वागत, गोबिंदपुरवासीयो ने अन्ना चौक से पीके  प्रेस मेटल तक आतिशबाजी करते हुए ढोल नगाड़ों के साथ पदयात्रा करते हुए सैकड़ों लोग शामिल हुए…

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- आज दिन शुक्रवार को आजसू पार्टी जिला समिति का मिलन समारोह सह लिट्टी पार्टी का आयोजन गोबिंदपुर स्थित पी.के. प्रेस मेटल में किया गया, मिलन समारोह में बतौर अतिथि रामचंद्र सहिस ने कहा की संगठन में मिले दायित्व को निर्वाह करने के लिए आप सभी का सहयोग और साथ की आवश्यकता है मुझे याद है मेरे जैसे छोटे से कस्बे से उठाकर विधायक बना जनसेवा करने का दिया और मैं पार्टी के नीति सिद्धांतो के साथ लगातार 10 वर्षो तक जनप्रतिनिधि के रूप में कार्य किया लेकिन वर्तमान सरकार मेरे किए कार्यों को गलत तरीके से जनता को दिग्भ्रमित कर झूठे प्रचार प्रसार कर जनता को धोखा देने का कार्य किया , आज मैं दावे के साथ कहता हु की आगामी आसन्न विधानसभा चुनाव में आप सभी मजबूती के साथ आगे बढ़े और लोकतंत्र के महाचुनाव की तैयारी में लोग जुट जाए क्योंकि वर्तमान सरकार अपने अंतिम सांसे ले रही है ।
समारोह में जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा की मुझे गर्व है की मैं उस जिले का जिला अध्यक्ष हु जिस जिले में केंद्रीय प्रधान महासचिव के साथ साथ कुल 18 केंद्रीय पदाधिकारी की नियुक्ति करने का कार्य किया है, और पुनः मुझे खुशी होगी जब इस जुगसलाई विधानसभा से पूर्व मंत्री को पुनः मंत्री के रूप देखेंगे ताकि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके और इस क्षेत्र का भी बहुआयात मांगे जो अभी तक लंबित उसे पूरा करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगे इन्ही आशा और विश्वास के साथ सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन है
समारोह में केंद्रीय महासचिव प्रो रविशंकर मौर्या ने कहा की आपके स्वागत समारोह का असली परीक्षा आगामी 2024 के आसन्न विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधान सभा के लोगो का दिल जीतना है क्योंकि वर्तमान सरकार से जनता त्रस्त है और नेता जी लोग मस्त है इसलिए जनहित में जनता से जुड़े विषयो को लेकर कार्य करना है और सभी लोगो को आगामी 25 दिसंबर को आजसू पार्टी के संस्थापक शहीद निर्मल महतो के जयंती के अवसर पर बोड़ाम प्रखंड स्थित मुकरूडीह चौक पर प्रतिमा अनावरण किया जाएगा, उक्त कार्यक्रम में सभी उपस्थित होंगे । झामुमो नेत्री लक्ष्मी गोप सैकड़ों महिलाओ संग आजसू पार्टी में शामिल हुई । कार्यक्रम का संचालन सुजीत शर्मा ने किया जबकि अध्यक्षता कन्हैया सिंह ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन संजय सिंह ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामचंद्र सहिस , कन्हैया सिंह, स्वप्न कुमार सिंहदेव, चंदगुप्त सिंह, नंदू पटेल, सागेन हांसदा, प्रो रविशंकर मौर्या, दीपक अग्रवाल, बुल्लू रानी सिंह सरदार, संजय सिंह, संजय मलाकार,अप्पू तिवारी, आदित्य महतो, चंद्रेश्वर पांडेय, कृतिवास मंडल, अरूप मल्लिक, राजेश कर्मकार, धर्मवीर सिंह, शंभू शरण, मनोज ठाकुर, सन्नी सिंह, रमाशिस , सुजीत शर्मा, अंजय सिंह भोला, मृत्युंजय सिंह, मंजू राज, सुधीर सिंह, मनजीत यादव, सैलेंद्र सिन्हा, सोमू भौमिक, सचिन प्रसाद, बबिता सिंह, सावित्री यादव, कंचन यादव, हेमंत पाठक, नीलू सिंह, प्रमिला शर्मा, रेखा देवी, लक्ष्मी देवी,प्रवीन प्रसाद, ललित सिंह,शंभू शरण, मनोज ठाकुर, सैलेंश सिंह, सौरभ राहुल, धनेश सिंह गुड्डू , चुनका माडी,संजय करुआ , समेत अन्य मौजूद रहे ।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed