सनातन उत्सव समिति ने दिया टीनप्लेट काली मंदिर में घंटी

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर :- दिन गुरुवार को सनातन उत्सव समिति द्वारा टीनप्लेट काली मंदिर में एक घंटी दान किया गया , बताते चले की पूर्व में काली मंदिर की घंटी खराब हो गई थी , इसके बाद काली मंदिर कमिटी के पुजारियों और कमिटी के संयोजक खोखन दा ने सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह से आग्रह किया था और उसके बाद सनातन उत्सव समिति द्वारा आज काली मंदिर कमेटी को घंटा दान दिया उक्त अवसर पर सनातन उत्सव समिति के छक्कन चौधरी, अप्पू तिवारी, कुलदीप सिंह समेत अन्य मौजूद रहे ।
Advertisements

Advertisements

