अब शहरवासियो को मिल सकेगी लजिज व्यंजन और बार की सुविधा

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर :- अब शहरवासियों को अपने ही क्षेत्र बिस्टुपुर में एक स्वच्छ और आनंदमयी बार और रेस्टॉरेन्ट का आनंद मिल सकेगा। जी हां ,हुम बात कर रहे है बिस्टुपुर स्थित बोटल्स बार एंड रेस्टोरेंट की।जहा शहरवासी अब लजीज व्यंजन के साथ साथ बार का भी लुफ्त उठा सकेंगे।रेस्टॉरेन्ट के संचालक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि यहां आने वाले ग्राहक लाइव सिंगिंग के साथ साथ लजीज व्यंजन और डांस का भी आनन्द ले सकेंगे। इस बार का मुख्य आकर्षण यहां का बिधुत सज्जा है।
Advertisements

Advertisements

