आदित्यपुर वार्ड 31 रोड नंबर 11 के विकास कुमार 25 सितंबर से लापता, निरंजन मिश्रा ने परिवार के साथ जाकर चांडिल में कराया सन्हा दर्ज…

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर :-  आदित्यपुर वार्ड 31 अन्तर्गत रोड न 11 जनता फ्लैट निवासी विकास कुमार जो कि पिछले 25/09/2023 से चांडिल थाना क्षेत्र से लापता है उनके गुमशुदगी की लिखित सन्हा चांडील थाना में परिजनों संग जाकर भाजपा नेता निरंजन मिश्रा ने दर्ज करवाया. ज्ञात हो कि विकास कुमार की पत्नी रोली मिश्रा ने बताया की उनके पति पिछले कुछ महीनों से चांडिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत चिल्गु दलमा में मुर्गी पालन का नया काम शुरू किए थे. उनकी आख़िरी बार बात उनसे 25/09/2023 को हुई थी और उसके बाद उनसे बात नहीं हुई है, उनका नंबर लगातार बंद आ रहा है. मेरे पति वही रहकर पोल्ट्री फॉर्म का काम देख रहे थे और कभी कभी परिवार से मिलने आदित्यपुर आते थे. लेकिन 25 सितमबर के बाद से कोई जनकारी नहीं है।.गुमशुदगी कि लिखित सूचना आर आई टी थाना में भी दी गई है.

Advertisements
See also  एसबीयू में सरहुल महोत्सव: प्रकृति संरक्षण और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का संदेश...

Thanks for your Feedback!

You may have missed