आदित्यपुर: 24 सितंबर से शुरू होगा वृक्षारोपण अभियान पार्ट-2 : पुरेंद्र…
आदित्यपुर: गम्हरिया विकास समिति 24 सितंबर से वृक्षारोपण अभियान पार्ट- 2 का शुभारंभ करेगी. सबसे पहले 24 सितंबर को आदित्यपुर नगर निगम, वार्ड संख्या- 9 एवं 10 स्थित मीरूडीह मे आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति एवं हरि नगर राधे- कृष्ण मंदिर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में लोहे की जाली सहित 20 पौधे लगाए जाएंगे- यह जानकारी प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने दी है.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के प्रेसिडेंट संजीव कुमार चौधरी उर्फ टुन्नू चौधरी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के महामंत्री सतीश कुमार सिंह, डेप्युटी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह एवं अस्सिटेंट सेक्रेट्री नितेश राज उपस्थित रहेंगे.
पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति द्वारा जन सहयोग से वृक्षारोपण अभियान पार्ट- 2 के तहत आदित्यपुर नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में 200 से ज्यादा लोहे की जाली सहित पौधे लगाए जाएंगे. पिछले वर्ष वृक्षारोपण अभियान के तहत बनता नगर, उत्तमडीह, न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय आदित्यपुर, गायत्री नगर, बाबा आश्रम, रोड नंबर- 7 मैदान सहित अन्य स्थानों पर लगभग 200 पौधे लोहे की जाली सहित लगाए गए थे.
प्रेस वार्ता में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे हरि नगर राधे- कृष्ण मंदिर विकास समिति के प्रभाष कुमार झा, मुकेश कुमार गिरी, रामबाबू मूनडैया, सूरजभान पाल उपस्थित थे.