रडार इंफ्रास्ट्रक्चर पर फर्जीवाड़े का लगा आरोप, पैसे लौटाने में तीन साल से हो रहा आनाकानी, मामला दर्ज…
आदित्यपुर : जमशेदपुर में रडार इंफ्रास्ट्रक्चर नामक बिल्डर के मालिक रणवीर सिंह पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा है। मामला यह है की एक व्यक्ति ने बुंडू में रडार इंफ्रास्ट्रक्चर के मालिक रणवीर सिंह से कुछ प्लॉट खरीदे थे आर्थिक तंगी के कारण व्यक्ति ने पैसे देने में लेट किया तो रणवीर सिंह और उनके एजेंट अरुण सिंह ने गाली गलौज शुरू कर दिया। इस दौरान पीड़ित व्यक्ति खुद को असहाय महसूस करने लगा और कई दफा कोशिश की कि पैसे निकल जाए। रणवीर सिंह के द्वारा एक-डेढ़ साल बीतने के बाद कई सारे चेक दिए गए लेकिन सारे चेक बाउंस हो गए । इस मामले में पीड़ित ने जब रणवीर सिंह से पूछा कि आपका चेक बाउंस क्यों हो रहा हैं तो उनके द्वारा धमकी दी गई कि तुम्हें जमशेदपुर से उठा लेंगे। और इसके बाद आर आई टी थाना के एक ए एस आई के द्वारा पीड़ित को फोन करके रणवीर सिंह ने धमकाने को भी कहा और यह भी कहा कि अपना पैसा भूल जाओ।
मामले की जानकारी लोक आलोक न्यूज़ को होते ही रणवीर सिंह से बात करने की कोशिश की गई इसके बाद उन्होंने कहा था की आने वाले 2 से 3 दिन में सारे पैसे क्लियर हो जाएंगे। बता दे कि मामला तकरीबन 15 लाख का था जिसमें काफी गाली-गलौज होने के बाद 13 लाख के करीब पैसे वापस कर दिए गए हैं और लगभग 2 लाख रुपया अभी बाकी है। पीड़त व्यक्ति के अनुसार रणवीर सिंह और अरुण सिंह के द्वारा यह भी कहा गया था कि लौटने में देर होने के कारण आपके पैसे पर आपको इंटरेस्ट भी दिया जाएगा क्योंकि पैसे देने में कंपनी की ओर से देर की गई है। लेकिन इन सारी बातों का कोई नतीजा ना निकला। वर्तमान स्थिति यह है की 3 साल पहले जमीन में पैसे इन्वेस्ट करने के सोच से जमीन लिए व्यक्ति अब मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं और बनारस के बीएचयू अस्पताल से उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल में काफी पैसे खर्च होने के बाद परिवार की स्थिति और नाजुक हो गई है लेकिन रणबीर सिंह के कान पर जू भी नहीं रेंग रहा है। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति के परिवार वालों ने जिला प्रशासन को लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है जिसमें जिला प्रशासन की ओर से इस बात का आश्वासन दिया गया है की मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह है की पिछले 3 सालों से पीड़ित व्यक्ति को कब तक रणवीर सिंह के द्वारा पैसा लौटाया जाता है।