Saraikella : झारखंडी आदिवासी मूलवासी कला संस्कृति एकता मंच ने करम पर्व को लेकर की बैठक, बोले हर साल की भांति इस साल भी पर्व को भव्य तरीके से करेंगे आयोजन…

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Saraikella : जिले के बड़ा काकड़ा में दिनांक 9 अगस्त दिन बुधवार को झारखंडी आदिवासी मूलवासी कला संस्कृति एकता मंच, बड़ोंपीड़ का एक बैठक बड़ा कांकड़ा फुटबॉल मैदान में ग्राम प्रधान श्री श्यामपद महतो के अध्यक्षता में एक अहम बैठक की गई.

Advertisements
Advertisements

 

इस बैठक में मुख्य रूप से झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा के महान एवं जीव सृजन के महान पर्व करम पूजा की तैयारी के ऊपर विशेष चर्चा किया गया. झाड़खंडी कला संस्कृति एकता मंच, बड़ोपीड के संयोजक कुलदेव महतो जी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल की भांति इस साल बड़ा काकड़ा फुटबॉल मैदान में आगामी दिनांक रविवार 1 अक्टूबर 2023 को प्राकृतिक सृजन के महान पर्व करम पूजा को पिछले साल की भांति इस साल बहुत ही धूम धाम एवं भव्य तरीके से आयोजन किया जाएगा.

 

उन्होंने बताया इस बार विशेष आकर्षण का केंद्र आदाबादी झूमर प्रतियोगिता झारखंडी संस्कृति देखने को मिलेगा. जिसमें एक तरफ झूमर के महान फनकार भोलानाथ महतो एवं टीम रहेगी तो दूसरी तरफ झाड़ग्राम के महान युवा झूमर सम्राट मलय महतो व उनके टीम रहेंगे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed