ICC World Cup 2023 Schedule: वर्ल्ड कप 2023 का नया शेड्यूल जारी,भारत और पाकिस्तान का मैच अब 15 की बजाय इस दिन खेला जाएगा

0
Advertisements
Advertisements

ICC World Cup 2023 Schedule: 5 अक्टूबर को भारत की मेजबानी में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होना है. टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इसका नया शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके तहत भारत-पाकिस्तान मैच समेत 9 मुकाबलों में बदलाव हुए हैं. भारत और पाकिस्तान का मैच अब 15 की बजाय एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा. इसके समेत 9 मैचों के शेड्यूल में बदलाव हुए हैं. आईसीसी ने पाकिस्तान टीम के एक नहीं बल्कि 3 मैचों का शेड्यूल बदला है. पाकिस्तान टीम को भारत के खिलाफ अपना मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेलना था. मगर खबर आई है कि यह मैच अब एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को उसी मैदान पर कराया जाएगा. 15 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन होगा. यह मैच श्रीलंका के खिलाफ होना है, जो अब 12 की बजाए 10 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.

Advertisements
Advertisements

इन 9 मैचों के शेड्यूल में हुए बदलाव : इंग्लैंड Vs बांग्लादेशः 10 अक्टूबर-  सुबह 10.30 बजे से,  पाकिस्तान Vs श्रीलंका: 10 अक्टूबर-  दोपहर 2.00 बजे से, ऑस्ट्रेलिया Vs साउथ अफ्रीकाः 12 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से,  न्यूजीलैंड Vs बांग्लादेशः 13 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से.

भारत Vs पाकिस्तानः 14 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से, इंग्लैंड Vs अफगानिस्तानः 15 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से,  ऑस्ट्रेलिया Vs बांग्लादेश: 11 नवंबर- सुबह 10.30 बजे से,  इंग्लैंड Vs पाकिस्तान: 11 नवंबर- दोपहर 2.00 बजे से, भारत Vs नीदरलैंड्स: 12 नवंबर- दोपहर 2.00 बजे से

Thanks for your Feedback!

You may have missed