आजसू ने फिर से किया फूट ओवर ब्रिज के निर्माण और पिगमेंट गेट के समीप पुलिया के नीचे जल जमाव से निजात की मांग

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : आजसू पार्टी जिला समिति द्वारा आज दिनांक 27 जून 2023 को दोपहर 12 बजे सहायक अभियंता रेलवे को ज्ञापन सौप निम्न विषयो से अवगत कराया और जल्द ही पूरे मामले से निवारण की मांग की. ज्ञापन सौप रहे जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा की वीर कुंवर सिंह चौक से पिगमेंट गेट के रेलवे ब्रिज के नीचे बारिश होने पर जल जमाव हो जाता है जिससे पैदल तो दूर मोटर वाहन का भी आवागमन मुश्किल हो गया है .

Advertisements
Advertisements

बार बार पानी जमा होने से पुलिया के नीचे सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे हो गए है जिससे बड़ी दुर्घटना की संभावना ज्यादा बढ़ गई है. स्टेशन से संकटा सिंह पेट्रोल पंप से पुलिया जो स्टार टाकीज तक जाती है इस पर भी गढ़े का भरमार हो गया है जिसकी मरम्मत अति आवश्यक है. साथ ही संकटा सिंह पेट्रोल पंप चौक से मुख्य सड़क चाईबासा बस स्टैंड तक के सड़क अत्यंत भ्यवाह स्थिति में है जहाँ  अत्यधिक दुर्घटनाएं होती है और किसी का भी ध्यान इस तरफ नही आता है.

सबसे महत्वपूर्ण विषय जुगसलाई फाटक जिसपर फूट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य का आपके विभाग ने आश्वासन दिया था लेकिन आज तक इसका निर्माण होता संभव नहीं दिखता है और इस का सीधा असर पैदल आवागमन कर रहे स्थानीय निवासियों पर पड़ता हैं, खासकर बुजुर्गो और महिलाओं की सुविधा हेतु कोई कार्य नहीं किया गया है ,
ज्ञापन का नेतृत्व जिला सचिव अरूप मल्लिक ने किया और सहायक अभियंता को कहा की स्थानीय मुद्दे जनहित से जुड़ा हुआ है और इसका निष्पादन बगैर राजनीतिक द्वैश का होगा तो बेहतर है अन्यथा आजसू पार्टी आज से ही इस सड़क के बेहतर निर्माण के लिए आंदोलन की शुरआत कर दिया है आगामी दिनों में इसका परिणाम भुगतने पड़ जाएंगे.

See also  एनआईटी जमशेदपुर में सुरक्षा और गोपनीयता पर तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन: समग्र विश्लेषण और चर्चा

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, जिला सचिव अरूप मल्लिक, कीर्तिवास मंडल, जिला संगठन सचिव ललन झा, छात्रसंघ अध्यक्ष हेमंत पाठक, जुगसलाई मंडल कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण प्रसाद, उपाध्यक्ष स्वरूप मल्लिक,प्रखंड सचिव संजय करवा, प्रखंड महासचिव ललित सिंह, प्रमोद चौबे, साहेब बागती, आशुतोष मिश्रा, रजनीश सिंह,राजीव कुमार, अजय गिरी, रविकेश सिंह, रोशन मुखी, सूरज मुखी, राजकिशोर मुखी, सत्य प्रकाश पाठक, सुभाष बेसरा के साथ-साथ अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed