वीर शहीद गणेश हसदा का मनाया गया तीसरा शहादत दिवस, संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण करके हजारों लोगों के बीच किया खिचड़ी का वितरण

0
Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड के कसाफलिया गांव के वीर बहादुर शहीद गणेश हंसदा का तीसरा पूर्णतिथी में बासदा चौक में उनके मूर्ति पर सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी, शहीद के पिता सुबदा हंसदा,शहीद के माता कपरा हंसदा ,बड़े भाई दिनेश हंसदा ,पूर्व सैनिक मोहम्मद जावेद ,घाटशिला के एसडीएम सत्यबीर रजक, सीओ जितराय मुर्मू आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित किया.

Advertisements
Advertisements

शहीद गणेश हंसदा के पूर्णतिथी पर रक्तदान शिविर आयोजित:-

गलबान वीर शहीद गणेश हंसदा के पूर्णतिथी पर बाँसदा प्राथमिक विद्यालय में शहीद गणेश हंसदा स्मारक सेवा समिति,नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर व संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया.जिसमे कुल 50 लोगो ने रक्तदान किया।रक्तदाताओं को डॉक्टर संजय गिरी ने अंग वस्त्र, पौधा और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर तरूण कुमार, राजेश मार्डी, शकुंतला बास्के, सुनील हाँसदा, सुभाष मुर्मू, बैद्यनाथ माहाली, धीरेन मार्डी, माईकल हो, दशरथ मार्डी, सोमनाथ हाँसदा, तरूण कुमार, बैद्यनाथ हाँसदा आदि मौजूद थे।

5000 लोगों के बीच खिचड़ी वितरण:-

इधर सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी के द्वारा निशुल्क नेत्र सह मोतियाबिंद जांच शिविर आयोजित किया गया और पांच हजारों लोगों के बीच खीचड़ी लोगो के बीच वितरण किया गया।

See also  अवैध निर्माण का विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी, साकची महिला थाने में शिकायत करने पर भी सुनवाई नहीं, रिसिविंग देने से भी आना-कानी

Thanks for your Feedback!

You may have missed

WhatsApp us