जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कालेज का नैक मूल्यांकन एवं प्रत्यायन के लिये एस. एस. आर. (सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) हुआ अपलोड, नैक का मार्ग हुआ प्रशस्त
जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर में आगामी समय में होने वाले नैक की तैयारी महाविद्यालय के द्वारा काफी तीव्र गति से किया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार दिनांक- 11 अप्रैल, 2023 को महाविद्यालय के नैक हेतु आई. क्यू. एस. सी. सेल द्वारा तैयार आवश्यक एस.एस.आर. रिपोर्ट को नैक के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया। एस.एस.आर. अपलोड करने हेतु प्राचार्य, डॉ० अमर सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय की आई. क्यू. एस. सी. सेल द्वारा बीते 02 माह से दिन-रात विभिन्न प्रकार के डाटा अपलोड किया जा रहा था एस.एस.आर तैयार करने में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने पूरे उत्साह से दिन-रात मेहनत की है ताकि महाविद्यालय को अच्छे ग्रेड मिल सके। सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी महाविद्यालय के संसाधनों के संवर्धन एवं विकास के लिये दिन-रात मेहनत कर रहे है। आई. क्यू. एस. सी. सेल की को-ऑर्डिनेटर डॉ० नीता सिन्हा ने अच्छे एस.एस.आर. बनाने के लिये दिन-रात मेहनत की है एवं इनका साथ देने के लिये अन्य शिक्षकों-प्रो० बजेश कुमार, डॉ० अशोक कुमार स्वानी, डॉ० स्वाति वत्स, डॉ० स्वाति सोरेन, डॉ० शालिनी शर्मा, प्रो० स्वरूप कुमार मिश्रा, डॉ रंजीत कुमार कर्ण, डॉ० प्रभात कुमार सिंह, डॉ० बिनय कुमार सिंह, डॉ० भूषण कुमार सिंह, डॉ० रवि शंकर प्रसाद सिंह, डॉ० राजेश कुमार, डॉ० राजीव कुमार, डॉ० दुर्गा तामसीय, डॉ० अनुपम, डॉ० खुशवन्त कौर, डॉ० नूर दानिश, सुबोध कुमार के० ईश्वर राव, चन्दन कुमार, प्रभात पांडे, संजय यादव, दीपक कुमार, ज्योति कुमारी, नीरज नाग, कृष्णा बाग इत्यादि ने भी जी-जान लगाकर सहयोग किया है।