महुअरी बनाम बोदाढी के बीच दुगोला चैता का महा मुकाबला

0
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास) : काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की रात ग्राम पंचायत मोथा के पिपरा गांव में महात्मा गांधी युवा क्लब के बैनर तले महुअरी बनाम बोदाढी के बीच दुगोला चैता का महा मुकाबला का आयोजन किया गया । जिस कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम पंचायत काराकाट के मुखिया सह मुखिया संघ जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया । उसके उपरांत आयोजन कर्ता के द्वारा मुख्य अतिथि श्री सिंह सहित दोनों टीमों के व्यासों और कार्यक्रम के दौरान आए हुए आगत अतिथियों को पुष्पमाला एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया । तत्पश्चात महुअरी के व्यास राजू ठाकुर एवं बोदाढी के ब्यास विजय यादव के बीच कांटे की टक्कर मुकाबला हुआ । एक दूसरे के पछाड़ने की मूड में दोनों दोनों टीमों के व्यासों ने कोई कसर नहीं छोड़ा । पूरी रात दोनों टीमों के व्यासों के बीच जमकर महामुकाबला हुआ । कार्यक्रम स्थल पर रात भर श्रोता लोग जमें रहे । मौके पर मुख्य अतिथि काराकाट मुखिया सह मुखिया संघ जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह , महात्मा गांधी युवा क्लब के अध्यक्ष बब्लू कुमार यादव , विकास यादव , नंदलाल यादव , धर्मेंद्र यादव , सत्येंद्र यादव , राजेश यादव , मंटू यादव , राज यादव , विवेक यादव , चंदन यादव , भाजपा नेता पंकज कुमार पांडेय, अरविंद पांडेय मनीष पांडेय सहित स्थानीय ग्रामीण लोग मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements
See also  रामनवमी जुलूस में अनाउंसमेंट बना हंसी का कारण – “एक बच्चा खो गया है, उसके पिता का नाम नीतीश कुमार है...

Thanks for your Feedback!

You may have missed