स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर नुक्कड़ नाटक सह जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चक्रधरपुर : किरीबुरू खदान प्रबंधन की ओर से अम्बेडकर चौक (बैंक मोड़) प्रांगण में गुरुवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर नुक्कड़ नाटक सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सीजीएम कमलेश राय ने किया. यह स्वच्छता पखवाड़ा 16 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित होगा. इसके तहत अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इधर, पीसीएस स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ के जरिये लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल पुरी तरह से बंद करने एवं दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने का संदेश दिया.लोगों को संबोधित करते हुये सीजीएम कमलेश राय ने कहा कि प्लास्टिक से होने वाला प्रदूषण हमारे पर्यावरण को काफी तेजी से नुकसान पहुंचा रहा है.
प्लास्टिक पदार्थो से उत्पन्न कचरे का निस्तारण काफी कठिन होता है. पृथ्वी पर प्रदूषण में प्लास्टिक का अहम योगदान है जो कि एक वैश्विक चिंता का विषय है. प्लास्टिक बैगों, बर्तनो, फर्नीचर आदि के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से प्लास्टिक के कचरे में काफी वृद्धि हुई है, जिससे प्लास्टिक प्रदूषण जैसी भीषण समस्या उत्पन्न हो गयी है. प्लास्टिक के प्रदूषण को रोकने के लिये सबसे महात्वपूर्ण कदम यह है कि हमें प्लास्टिक के उपयोग से पूरी तरह से बचना चाहिये. हम प्लास्टिक बैग की जगह जूट, कपड़े या पेपर से बने बैगों का इस्तेमाल करें. ठीक इसी तरह किसी तरह के कार्यक्रम में प्लास्टिक के सामानों का उपयोग न कर स्टील, कागज, थर्माकोल या अन्य उत्पादों से बनी वस्तुओं का उपयोग कर सकते है.