आदित्यपुर: एंटी क्राइम वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक चोर व अवैध बालू उठाव करते चालकों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे, जाने थानेदार ने क्या कहा….

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर: सरायकेला जिला के आदित्यपुर पुलिस ने आरआईटी मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान चोरी की गई बाइक के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बाइक को बरामद करने के साथ दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisements
Advertisements

 

पूछताछ के क्रम में युवकों ने अपना नाम रमेश तीव्रता और रोहित कुमार राय बताया है. दोनों आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतबहनी में किराए के मकान में रहते हैं. मूल रूप से दोनों आरा के निवासी हैं.

वहीं दूसरी ओर रविवार को सुबह सापड़ा घाट से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर के साथ पकड़े गए दो चालक क्रमशः निर्मल कुम्भकार और सुनील मार्डी को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है.

 

थाना प्रभारी राजन कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा क्षेत्र में अवैध कारोबार व अवैध धंधेबाजो पर रहेगी नजर.पकड़े जाने पर होगी शख्त करवाई. छापामारी दल में शामिल सदस्य  पु०नि० सह थाना प्रभारी आदित्यपुर थाना राजन, पु०अ०नि० सत्यवीर सिंह, पु०अ०नि० मो० मकसूद अहमद, पु०अ०नि० अभिषेक कुमार, पु०अ०नि० अरुण कान्त पाण्डेय, स०अ०नि० शिवशंकर प्रसाद, हव० कृष्ण चन्द्र बिरुवा, आ0/589 कुमोद यादव, चा० आ०/1143 हरिश चन्द्र तिरिया.

See also  आदित्यपुर: एसडीओ के आदेश पर बिल्डर के कब्जे से अंचल की टीम ने मुक्त कराया जमीन, जमीन मालिक को दिलाया कब्जा

Thanks for your Feedback!

You may have missed