होली पर्व को लेकर सरकारी एवं निजी संस्थानों में मची रही धूम, आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ होली का पर्व मनाने को लेकर थर्ड जेंडर की टीम ने लोगों को दी बधाई
बिक्रमगंज(रोहतास): अनुमंडल क्षेत्र के सभी सरकारी एवं निजी संस्थाओं में होली पर्व को लेकर मची रही धूम , साथ ही साथ आपसी भाईचारे के साथ होली के पर्व को अमन चैन , आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ मनाने को लेकर थर्ड जेंडर की टीम ने लोगों को दी बधाई । आपको बताते चलें कि स्थानीय शहर के डीएवी स्कूल सेमरा , डीएवी स्कूल आरा रोड तेंदुनी चौक बिक्रमगंज , एस बी डी पब्लिक स्कूल आरा रोड , आयांश इंटरनेशनल स्कूल मठिया , संत एस एन ग्लोबल डुमरांव रोड , मॉडल चिल्ड्रन स्कूल नटवार रोड , प्राथमिक विद्यालय सोनी मठिया बिक्रमगंज , गुडविल अकैडमी , डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल इंटर स्कूल-पड़रिया रोड , स्मार्ट किड्स स्कूल आस्कामिनी नगर , प्रज्ञा पुंज पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज व काराकाट पीपीएस स्कूल स्कूल , शिशु शिक्षा मंदिर काराकाट , राजकीयकृत मध्य विद्यालय काराकाट , शिशु शिक्षा मंदिर सखवां , उच्च माध्यमिक विद्यालय मानिक परासी , राजकीयकृत मध्य विद्यालय इटवां , उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़वल , ए पी एस स्कूल बुढ़वल सहित अन्य सरकारी एवं निजी संस्थानों में शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं के बीच होली पर्व को लेकर भारी उमंग एवं उत्साह देखा गया । इस पर्व को लेकर सभी विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर साथ ही मुंह को मीठा करा कर एक दूसरे के साथ गले मिलकर राग और द्वेष को निकाल आपसी भाईचारे के साथ पर्व को मनाने का अपील किए । साथ ही साथ स्थानीय शहर में होली पर्व को अमन चैन व आपसी भाईचारे के साथ मनाने के लिए थर्ड जेंडर भी अपने अंदाज में दिखे । पर्व को लेकर लाली किन्नर व खुश्बू किन्नर अपने टीम के साथ शहर में घूम-घूमकर शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ आपसी-भाईचारे के साथ किसी भी तरह का वैर व द्वेष निकालकर पर्व को मनाने की अपील की ।