सहकारिता सम्राट सह इंदु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय के संस्थापक की 32 वीं पुण्यतिथि सह स्मृति व्याख्यान व शिक्षक सम्मान समारोह
बिक्रमगंज(रोहतास):- सहकारिता सम्राट सह इंदु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय तपेश्वर सिंह की 32 वीं पुण्यतिथि सह स्मृति व्याख्यान व शिक्षक सम्मान समारोह सोमवार को महाविद्यालय के सभागार भवन में आयोजित की गई । जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या डॉ माधुरी सिंह ने की । इस दौरान महाविद्यालय परिसर में स्थित सहकारिता सम्राट स्वर्गीय तपेश्वर सिंह के आदम कद प्रतिमा पर मुख्य अतिथि स्वर्गीय सिंह के पुत्र डॉ अजय कुमार सिंह पूर्व बिहार विधान परिषद सदस्य सह सचिव इंदु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर स्वर्गीय सिंह के माथे पर तिलक लगाकर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन व वंदन किए । साथ ही मौके पर उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर नमन व वंदन किया । उसके उपरांत उनके 32 वीं पुण्यतिथि पर स्मृति व्याख्यान सह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । उक्त दौरान डॉ सिंह के द्वारा समारोह में उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों के साथ-साथ विद्यालय व महाविद्यालय के प्राध्यापक , शिक्षक- शिक्षिका सहित शिक्षकेत्तर कर्मियों को पुष्पमाला व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया । साथ ही स्व. तपेश्वर सिंह के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि डॉ सिंह ने उन्हें युग पुरुष बताया । सहकारिता क्षेत्र से लेकर बिक्रमगंज लोकसभा संसदीय क्षेत्र का विकास एवं महाविद्यालय स्थापित कर उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सराहनीय योगदान का चर्चा किया । लड़कियों को साक्षर बनाने के लिए एक विशेष अभियान चला उनको शिक्षा क्षेत्र में अग्रसर करने का कार्य किया । जिसको लेकर उन्होंने अलग से कई महिला महाविद्यालय विभिन्न जगहों पर निर्माण किया । जिसके अंतर्गत बिक्रमगंज सहित बिहार के अनेक जिलों में स्थापित कर नारी शिक्षा को बढ़ावा देते हुए अपनी सराहनीय योगदान की कीर्तिमान को स्थापित किया । कॉलेज सचिव डॉ.अजय कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों को शिक्षा क्षेत्र में लगन के साथ छात्राओं को पढ़ाने अत्यधिक प्रायोगिक कक्षाओं पर जोर देने की बात कही । साथ ही मौके पर उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय सिंह के द्वारा किए गए कार्य को सराहा । साथ ही साथ मौके पर उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों ने बिहार में लगातार हो रहे शिक्षकों के प्रति दुर्व्यवहार व दमनकारी नीतियों की चर्चा करते हुए डॉ सिंह का ध्यान आकृष्ट कराया । इस बावत डॉ सिंह ने सभी शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मेरे पिताजी भी शिक्षकों के समस्याओं के प्रति लड़ाई लड़े है । उन्ही के पदचिन्हों पर चलते हुए मैं भी शिक्षकों के सम्मान के प्रति उनकी मांग को मजबूती के साथ सदन में रखते हुए उनकी हक की लड़ाई को लड़ते हए समस्याओं का समाधान करूंगा । आप सबों के साथ ये मेरा पूर्ण वादा है । इसमें मैं कतई पीछे नही हटूंगा । मौके पर महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या डॉ. माधुरी सिंह , डॉ सिंह की धर्मपत्नी डॉ गायत्री सिंह , पुत्र डॉ प्रिंस कुमार सिंह , अंजबीत सिंह महाविद्यालय पूर्व प्राचार्य डॉ राम बिहारी सिंह ,भाजपा नेता डॉ बलिराम मिश्रा , डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अमरेंद्र कुमार मिश्रा , साई बीएड कॉलेज के निदेशक धनंजय कुमार सिंह ,शहरी तिवारी , डॉ श्रीनिवास सिंह , मोहम्मद अयूब खान ,भरथ सिंह , सुधांशु शेखर ,डॉ. बिनोद कुमार सिंह प्राचार्य , शशिरंजन कुमार प्राचार्य , प्रो राकेश कुमार सिंह,प्रो सरस किशोर, प्रो. रविन्द्र कुमार , प्रो. अभिषेक श्रीवास्तव , प्रो. निजामुद्दीन , प्रो. अनिल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।