23 फरवरी से पुनः प्रारंभ हुई स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा, वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में फिर हुई सख्ती, शहर के चार परीक्षा केंद्रों पर 4281 परीक्षार्थी है शामिल

0
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज (रोहतास):- स्थानीय शहर के चार परीक्षा केंद्रों पर 23 फरवरी को पुनः स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा दो पालियों में कदाचारमुक्त संपन्न हुई । ज्ञात हो कि सत्र 2019-22 स्नातक पार्ट थ्री फाइनल की परीक्षा शहर में बने निर्धारित चार परीक्षा केंद्र पर संचालित हो रही है । जहां निर्धारित परीक्षा केंद्र तहत सबसे अधिक परीक्षार्थियों की संख्या 2267 वीरकुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर बिक्रमगंज में है । जबकि पटेल महाविद्यालय 1228 ,अंजबित सिंह महाविद्यालय 741 व इंदु तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज 45 सहित चार परीक्षा केंद्रों को मिलाकर परीक्षार्थियों संख्या 4281 है । ज्ञात हो कि 14 फरवरी से संचालित इंटर व मैट्रिक के स्नातक थ्री परीक्षा कुछ दिनों तक हुई स्थगित थी । लेकिन 22 फरवरी को इंटर-मैट्रिक की परीक्षा समाप्त होते ही गुरुवार को स्नातक परीक्षा पुनः संचालित हुई । जिस परीक्षा में कोई परीक्षार्थी निष्कासित नही हुए । दूसरे तरफ अंजबित सिंह महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रशासक सह केंद्राधीक्षक दिलीप कुमार , वीरकुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में केंद्राधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह व प्रवेक्षक डॉ. कन्हैया सिंह के नेतृत्व में सख्त व कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित से परीक्षार्थीयों के होश उड़े है ।

Advertisements
Advertisements
See also  Pushpa 2 Trailer : पटना के गांधी मैदान में 'पुष्पा 2' का जोरदार ट्रेलर रिलीज, हजारों फैन्स का उमड़ा उत्साह

Thanks for your Feedback!

You may have missed