नहीं रहे कलाकार शोहेल फिरदौसी राज, नाट्य जगत के कलाकारों ने शोक की लहर

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : निशांत संस्था के संस्थापक सदस्य रहे शोहेल फिरदौसी राज का कोलकाता में कल लंबे इलाज के दौरान निधन हो गया था. आज आजाद बस्ती मानगो के कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. उनके चले जाने के कारण निशान संस्था एवं शहर के कलाकार जगत में काफी उदासीनता सी गई है. निशान संस्था के सभी सदस्यों ने एक शोक सभा कर उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया शोहेल फिरदौसी वैसे तो पत्रकार के कर्म से जाने थे. परंतु उसे पहले वो के कलाकार थे रंगमंच में मानचित उनकी काफी सारे नाटकों में अपनी अहम भूमिका निभाई है उनमें से है हय-वदन, कोमल गांधार, नए सभ्यता नए नमूने, आदि जैसे नाटको में लोगों को अपने कला से मंत्रमुग्ध करने का काम किया था.

See also  झारखंड में वोटिंग संपन्न होने के बाद तेज हो गई है प्रत्याशियों की धड़कन

Thanks for your Feedback!

You may have missed