कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं को प्रताड़ित करने के मामले में वार्डन सस्पेंड, उपायुक्त ने दिए जांच के आदेश, टीम गठित
चाईबासा :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के खुटपानी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं को प्रताड़ित करने के मामले में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कार्रवाई करते हुए वार्डन, पूर्वकालिक शिक्षक और लेखापाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है वहीं इस मामले में उपायुक्त ने जांच के आदेश भी दिए है. इसके लिए एक जांच टीम का भी गठन किया गया है किसका अध्यक्ष क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी को बनाया गया है. वहीं इस मामले में विद्यालय के कुछ छात्राओं की संलिप्तता भी पाई गई है जिसको लेकर एक और जांच कमिटी का गठन किया गया है. उपायुक्त ने नियम तोड़ने को लेकर भी सख्ती बरतते हुए विद्यालय से बाहर निकलने वाली छात्राओं के अभिभावकों को भी चेतावनी दी है. बता दे कि बीते दिनों विद्यालय की 61 छात्रा देर रात 1 बजे विद्यालय से पैदल ही चाईबासा की ओर निकल पड़ी थी. सुबह 7.30 बजे सभी छात्राएं चाईबासा पहुंची जहां उन्होंने उपायुक्त से विद्यालय में प्रताड़ित होने और रुपयों को मांग करने की शिकायत की थी.