सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह कार्यक्रम में रन फॉर रोड सेफ्टी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
Advertisements
Advertisements

सड़क सुरक्षा सप्ताह (11 से 17 जनवरी) कार्यक्रम का आज समापन समारोह मे रन फॉर रोड सेफ्टी (पैदल मार्च) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इंडोर स्टेडियम गेस्ट हाउस सरायकेला से बिरसा मुंडा स्टेडियम तक आयोजित पैदल मार्च एवं जागरूकता वाहन को उपायुक्त अरवा राजकमल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में एनआर प्लस टू उच्य विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं गणमान्य नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नारा लगाते हुए “हेलमेट पहने जान बचाएं” “सीट बेल्ट पहने परिवार बचाएं” “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” “वन मिस्टेक गेम ओवर” “स्पीड थ्रील बट किल” “गाड़ी चलाएं शौक से शोक से नहीं” “ड्रंक एंड ड्राइव जानलेवा है” नारा लगा लोगो को यातायात नियमों के जागरूक किया।

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा क़ी सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन हेतु राज्य सरकार के निदेशानुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया है। यह कार्यक्रम सड़क सुरक्षा सप्ताह के अतिरिक्त भी चलाया जायेगा ताकि सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति लोगो को जागरूक किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में आम जनों का सहयोग अपेक्षित है कृपया अपने एवं अपने परिवार क़ी सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करें। किसी भी स्थिति में बड़े वाहन चलाते समय सीट बेल्ट तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दौराइबुरु, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्ण कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार झा, कार्यपालक दंडाधिकारी  प्रमोद कुमार,  कुंवर जी, अंचल अधिकारी सरायकेला, थाना प्रभारी सरायकेला समस्त सड़क सुरक्षा समिति टीम एवं अन्य उपस्थित रहे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed