तुलसी भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,जमशेदपुर महानगर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी कार्यविभाग की ओर से युवा सम्मेलन आयोजित

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर से बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,जमशेदपुर महानगर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी कार्यविभाग की ओर से युवा सम्मेलन आयोजित की गई।इस विचार गोष्ठी में सर्वप्रथम प्रोजेक्टर पर संघ के राष्ट्र निर्माण में योगदान से संबंधित चलचित्र दिखाया गया।तत्पश्चात, मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर रणविजय सिंह जी के प्रबोधन के पश्चात मुख्य वक्ता प्रांत संपर्क प्रमुख राजीव कमल बिट्टू जी ने सभा को संबोधित किया.मुख्य वक्ता के द्वारा प्रबोधन के पश्चात उपस्थित विद्यार्थियों के जिज्ञासा समाधान भी की गई। कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती के साथ हुई ।कार्यक्रम में विभागसंघालक मा अभय सामंत, महानगर संघचालक व्ही नटराजन, विभाग प्रचारक सत्यप्रकाश , विभाग महाविद्यालीयन विद्यार्थी प्रमुख हरिओम ,महानगर सह कार्यवाह महामृत्यंजय मिश्र और कार्यक्रम संयोजक रोहन जी व्यवस्था प्रमुख प्रभु जी मंच व्यवस्था प्रमुख शुभम जी मंच संचालन मानस जी पूर्ण रूप से लगे थे आगामी 5 फरवरी को पूरे महानगर में बस्ती समागम होने जा रहा है। मौके पर जीतेश, अभिषेक सनातनी अमित, मृणाल, अजीत, सिद्धार्थ सिंह बागी, शिशांत सिंह मौर्य, श्त्रुधान, अंकेश , आशीष आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
See also  चक्रधरपुर स्टेशन पर विकास कार्य से रेल यात्रियों को होगी परेशानी, 13 जोड़ी ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसल...

Thanks for your Feedback!

You may have missed