बिरसानगर जोन नंबर-1 में समाजसेवी रामो बिरूवा के नाम पर हुआ पथ का नामकरण

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- बिरसानगर जोन नंबर -1 के क्रॉस रोड संख्या -2 में आदिवासी ‘हो’ समाज द्वारा बिरसानगर संस्थापक सदस्य स्वर्गीय रामो बिरूवा के नाम पर पथ का नामकरण किया गया और उनके नाम पर साइन बोर्ड संकेत चिन्ह् लगाया गया। रामो बिरूवा का देहांत विगत दिनो 14-12-22 को हो गया था। यह विशेष रूप से प्रखर समाजसेवी होने के साथ-साथ अपने जीवन काल में अंत तक सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे ।ये हंसमुख एवं मिलनसार व्यक्ति थे एवं पूर्व टेल्को सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। बिरसानगर स्थापना में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।आज उनकी धर्मपत्नी श्रीमती निरोला बिरूवा के हाथों पथ का उद्घाटन कराया गया ।इस अवसर पर समाजसेवी जयपाल सिरका,संतोष कुमार पूर्ति,डॉ गीता सुन्डी,घनश्याम बारी,दीपक बिरुली,हरीश बिरूली,जेम्स जोंको,नरसिंह बिरूली,दिलीप बोदरा,रामो बिरूवा के सुपुत्र सुनील बिरूवा,सुरेश बिरूवा,बेटी जसमीन बिरूवा,प्रियंका सिरका यहां के रैयत कृष्णा लोहार एवं उनका परिवार एवं रामो बिरुवा के रिश्तेदार एवं ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित रहे ।

Advertisements
Advertisements
See also  सिदगोड़ा में जैप 6 जवान की पत्नी अनामिका की मौत का मामला खुलेगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद

Thanks for your Feedback!

You may have missed