Kandra :पेय पदार्थ से लदा ट्रक लखना सिंह घाटी में अनियंत्रित होकर पलटा! चालक घायल..

0
Advertisements
Advertisements

कांड्रा: रांची से कांड्रा होते हुए आदित्यपुर जा रही एक कोकोकोला लदा ट्रक संख्या JH02N 4291 अचानक ही लखना सिंह घाटी के ढलान के समीप अनियंत्रित हो गया और पलट गया. वही ट्रक पलटने के कारण चालक घायल हो गया है.

Advertisements
Advertisements

जानकारी के अनुसार रांची से कांड्रा होते हुए ट्रक आदित्यपुर जा रही थी.जैसे ही लखना सिंह घाटी समीप पहुँची की घाटी पे लगी रेलिंग को तोड़ते हुए लखना सिंह घाटी के सड़क समीप पलट गयी. वहीं जेआरडीसीएल द्वारा बनाए गए 60 फिट रेलिंग को ट्रक ने क्षतिग्रस्त कर दिया.

बता दें कि रेलिंग के कारण ही ट्रक बाल-बाल घाटी में गिरने से बच गई .गनीमत रही कि रेलिंग के कारण ट्रक घाटी के नीचे नहीं गिरी वरना बड़ी दुर्घटना घट सकती थी राहत की बात यह है कि जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.

See also  कपाली अलकबीर चौक पर मेडिकल दुकान में फायरिंग और लूट मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार, पूछताछ के बाद भेजा गया जेल...

Thanks for your Feedback!

You may have missed