बोड़ाम- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने दिशा की बैठक में दिए गए निदेश के अनुपालन में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कंकादासा का किया निरीक्षण

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: बोड़ाम प्रखण्ड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, कंकादासा का दिशा की बैठक दिनांक 22.11.2022 को प्रस्ताव आया था कि उ0प्रा0वि0 कंकादासा में 01 बालक एवं 01 बालिका शौचालय है। वृहद मरम्मति की आवश्यकता है, दीवार एवं फर्श में मरम्मति की आवश्यकता है, विद्यालय में पानी का कनेक्शन नही दिया गया है । यह उ0प्रा0वि0 चिमटी मैनरोड से 08 कि0मी0 घने जंगल के अन्दर है। इस क्रम में विद्यालय का निरीक्षण प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सहायक अभियंता, प्रखड समन्वयक, पंचायत राज, ग्राम पंचायत के मुखिया, जल एवं स्वच्छता विभाग के एस0एम, शिक्षा विभाग के सीआरपी, ग्राम रोजगार सेवक दल द्वारा किया गया।

Advertisements
Advertisements

निरीक्षण के क्रम में वर्ग 01 से 05 तक 15 बच्चे नामांकन रेजिस्टर में अंकित मिले। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विद्यालय के बच्चों का आधार कार्ड नही बना है, प्रखण्ड में उन सभी बच्चों का आधार कार्ड बनाया जायेगा। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि 15 वें वित आयोग मुखिया फण्ड से शौचालय मरम्मतीकरण, विद्यालय में पानी का कनेक्शन, दीवार एवं फर्श का मरम्मतीकरण की जायेगी।

निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नाजिया आफरज के साथ प्रखण्ड समन्वयक, पंचायत राज स्वशासन परिषद,  रामधन हाँसदा, सहायक अभियंता,  सुमित कुमार, कनीय अभिंयता,  सुजित राणा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रतिनिधि  विभिषण गोप, एस0एम0, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि  मनोरंजन महतो, सीआरपी, मुखिया,  सुकान्ती किस्कू, पंचायत सचिव, किरन महतो, ग्राम रोजगार सेवक,  भागीरथ महतो उपस्थित हुए।

See also  कोल्हान में कितना दहाड़ पाएंगे कोल्हान झारखंड चंपाई सोरेन

Thanks for your Feedback!

You may have missed