राजनगर:तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकू की हुंकार!अब नही चलेगी जनता पर शासन”जाने पूर्व सांसद ने क्या कहा…
राजनगर:सरायकेला जिला के राजनगर प्रखंड में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के विस्तार को लेकर हुई बैठक.बता दे शनिवार को तृणमूल कांग्रेस की बैठक राजनगर प्रखण्ड अध्यक्ष गोविन्दा ताँती की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रखण्ड कमेटी का विस्तार किया गया.
वही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकू ने कहा आज पार्टी का विस्तार किया गया पार्टी को किस तरह आगे बढ़ाया जाए और हमारी क्या समस्याए है और हम किस तरह जनता के हित में आंदोलन खड़ा कर सकते है उन्होंने बताया अगले कुछ दिनों में हमारा संगठन आंदोलन के लिए खड़ा हो जाएगा चित्रशेन सिंकू ने कहा 22 वर्षो में सभी पार्टी दलों के शासन जनता ने देख ली उन्होंने अलग प्रान्त होने का अभी तक एहसास नही दिला पाया है जनता को सिर्फ अंधेरे में रखा गया है.
उन्होंने सभी दलों के पार्टियों को लेकर कहा की.सभी ने सत्ता का भोग किया लेकिन किसी ने जनता के हित को लेकर आवाज नही उठाई है यही देख आज टी एम सी पार्टी जनता की आवज बनेगी और जनता को आज भी लगता है टी एम सी विकल्प के रूप में खड़ी होगी बता दे जरूर टी एम सी खड़ी होगी.ममता दीदी के पेटर्न पर झारखण्ड का विकाश होगा.
video
विस्तार किये गए सदस्यों का नाम व पद राजनगर प्रखंड उपाध्याक्ष गणेश पात्रो,सुख लाभ ताँती,दिवा हाँसवा,उपाध्यक्ष,रेंगो सामड,सुरेन्द्र पान सम्मानित कर मनोनीत किया गया.बैठक में उपस्थित पदाधिकारी छोटू जामुदा,बबलु तांती,सन्नी सिंकू युवा प्रदेश उपाध्यक्ष,गोविन्दा तांती प्रखण्ड अध्यक्ष(राजनगर),सुरेन्द्र पान,रेंगो समाज,महेन्द्र जामुदा,मंगल सिंह राय,उथोर शर्मा,रविन्द्र कुमार,संजीव महतो,राजमोहन महतो,सुकलाल तांती,देवा हांसदा,प्रकाश पूर्ति जिला सचिव,विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती जिला अध्यक्ष संयुक्त रूप से उपस्थित थे.
बाईट-
चित्रसेन सिंकू (पूर्व सांसद)