आदित्यपुर पुलिस ने बेहोश पड़े व्यक्ति को तत्परता दिखा भेजवाया अस्पताल..बची व्यक्ति की जान!

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ):-सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत ईमली चौक स्थित हाई मास्ट लाइट के समीप किसी अज्ञात व्यक्ति की गिर जाने की सूचना आदित्यपुर थाना को मिली.बता दे अज्ञात व्यक्ति का नाम विनय तांती बताया जा रहा है जो कि आदित्यपुर एफ रोड़ निवाशी है.जिसकी गाड़ी संख्या Jho5AB 2186 ब्लू रंग की पैशन गाड़ी है.

Advertisements
Advertisements

मिली जानकारी अनुसार विनय तांती के सर पर चोट आने से हालत गंभीर बतायी जा रही है.घटना स्थल में मौजूद लोगों ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति बेहोशी की हालात में पड़ा हुआ था और सर पर चोट देख मौजूद व्यक्तियों ने मानवता का प्रमाण दिखा गिरे व्यक्ति की सूचना आदित्यपुर थाने को दी.वही मामले की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने तत्परता दिखा मामला को संज्ञान में लेते हुए गश्ती गाड़ी को घटना स्थल भेजवाया.

गश्ती में रहे मौजूद अधिकारी मक़शुद अहमद ने अज्ञात व्यक्ति की गंभीर हालत को देख उसे गम्हरिया सदर अस्पताल भेजवाया.बता दे गिरे अज्ञात व्यक्ति बेहोशी अवस्था में पाई गई थी एवम सर पर चोटे आई थी.फिलहाल घायल विनय तांती की सूचना उनके परिजनों को दे दी गयी है.

See also  जमशेदपुर में नशीली दवाओं का भंडाफोड़: बिहार के दो कारोबारी गिरफ्तार, भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं जब्त...

Thanks for your Feedback!

You may have missed