“नील-दीप निःशक्त सेवा अभियान” के माध्यम से निरंतर जारी है दिव्यांगों की सेवा

0
Advertisements
Advertisements

“नील – दीप निःशक्त सेवा अभियान” के माध्यम से निरंतर जारी है दिव्यांगों की सेवा । जिसके तहत आज अभियान के संचालक पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय से लाई गई दिव्यांगों के प्रमाण पत्रों को उनके घर घर पँहुचाया गया। ज्ञात रहे इन दिव्यांगों को बीते 25 जुलाई को जाँच करवाया गया था। आज जिन दिव्यांगों को प्रमाण पत्र पँहुचाया गया – 1) सुष्मिता बास्के, गाँव – बाड़ेडीह, (दिव्यंगता – 90%), 2) नटी धीर, पति – दिलीप धीर, गाँव – कमलपुर, (दिव्यांगता – 45%), इसके साथ साथ अगले पाँच सितम्बर को दिव्यांगता जाँच हेतु सदर अस्पताल की कैम्प में लिये जाने हेतु सुचना के आधार पर पूर्व जिलापार्षद श्री मंडल द्वारा तीन दिव्यांगों के घर जाकर उन्हें देखें तथा उनकी वास्तविक स्थिति से रु – बू – रु हुये। 1) गाँव – गोपालपुर में मुस्कान भकत, पिता – राजीव कुमार भकत, 2) गाँव – बनडीह (गोपालपुर), में देवश्री भकत, पिता – गणेश भकत, तथा 3) गाँव – कालापाथर (पातड़ी) में जादू नाथ भकत, पिता – स्व.अनिरुद्ध भकत के स्थिति से अवगत हुये साथ ही इन तीनों के दिव्यांगता जाँच हेतु फॉर्म भरा गया तथा इन्हें सदर अस्पताल की पाँच सितम्बर की कैम्प में ले जाया जायेगा।
ज्ञात रहे आज जिन दो दिव्यांगों को प्रमाण पत्र पँहुचाया गया उन्हें स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन भत्ता दिलवाने का काम किया जायेगा।
आज पूर्व पार्षद श्री मंडल के साथ समाजसेवी राजीव कुमार भकत, त्रिलोचन भकत एवं मुनीराम बास्के आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed